
बुधवार का दिन भगवान गणेश को समर्पित है. धार्मिक कार्यों की शुरुआत से पहले गणपति जी की पूजा की जाती है, जिससे इनकी कृपा बनी रहती है. बप्पा की पूजा से सभी संकट कट जाते हैं और सभी कार्यों में सफलता मिलती है. बुधवार के दिन गणेश पूजा और उपाय करने से सभी कार्यों में सफलता मिलती है.
पूजा विधि
सुबह स्नान-ध्यान से निवृत होकर तांबे के पात्र में गणेश जी की मूर्ति स्थापित करें. पात्र को इससे पहले अच्छी तरह से साफ कर लें. पूजा की जगह पर पूर्व दिशा में मुख करना शुभ होता है. संभव न हो तो उत्तर दिशा की ओर चेहरा कर पूजा की शुरुआत करें. आसन पर बैठें और भगवान गणेश की फूल, धूप, दीप, कपूर, चंदन से पूजा करें. दूब यानी दूर्वा अर्पित करना काफी शुभ माना जाता है. पूजा के अंत में गणेश जी को मोदन अर्पित करें. मन में भगवान का ध्यान करते हुए इस मंत्र का 108 बार जाप करें- ॐ गं गणपतये नमः.
यह भी पढ़ेंः शास्त्रों से सुलझ गया रहस्य, 13,14 में इस दिन पड़ेगी शिवरात्रि
बुधवार को करें ये उपाय
मान्यता है कि घर के मुख्य द्वार पर भगवान गणेश की मूर्ति लगाने से नकारात्मक शक्तियां घर के भीतर नहीं आ पाती हैं.
सुख-समृद्धि के लिए बुधवार के दिन गणेश जी को घी और गुड़ का भोग लगाएं. इस भोग को गाय को खिलाएं. इससे धन-संपत्ति में बढ़ोतरी होती है.
घर के भीतर कलह-क्लेश रोकने के लिए दूर्वा के गणेश भगवान बनाएं और उनकी पूजा विधि-विधान से करें. इससे प्रेम बढ़ता है.
अगर घर पर किसी तरह की कोई बाधा लग रही हो तो सफेद रंग के गणेश जी की मूर्ति स्थापित करें. इससे भय दूर होता है.