Ganga Dussehra 2021 : इस विधि से नौकरी में होगी उन्नति, धन की होगी वर्षा

गंगा दशहरा ज्‍येष्‍ठ शुक्‍ल पक्ष की दशमी त‍िथ‍ि को मनाया जाता है। इस दिन महाराज भगीरथ की तपस्‍या से मां गंगा पृथ्‍वी पर अवतरित हुई थीं। इसल‍िए सनातन धर्म में इस त‍िथ‍ि और पर्व का व‍िशेष महत्‍व है। जिसे हम गंगा दशहरा के नाम से जानते है।

आपको बता दें कि ज्येष्ठ शुक्ल पक्ष के 10 वे दिन को दशमी दशहरा कहते हैं। सनातन धर्म में स्नान, दान हर किसी उपवास त्योहार के साथ इसलिए जोड़ा गया है ताकि पृथ्वी पर इंसानियत और किसी की मदद करने की इच्छा इंसान में हमेशा बनी रहे और पृथ्वी पर सोहार्द और आपस का प्रेम हमेशा बना रहे।

Outlook India Photo Gallery - Jul 06, 2020

वहीं, व्रत को इसलिए बताया गया है ताकि आपका स्वास्थ उपवास करके अच्छा बना रहे इसलिए इसमें भी स्नान, दान, रूपात्मक व्रत होता है। इस साल गंगा दशहरा 20 जून को है। इस बार का गंगा दशहरा काफी शुभ माना जा रहा है। इसी दिन गुरु शनि की राशि कुंभ में उल्‍टी चाल से चलने लगेंगे। गुरु को काफी शुभ प्रभाव देने वाला ग्रह माना जाता है। गुरु की स्थिति मजबूत होने पर धन की प्राप्ति होती है।

Ganga Dussehra 2021 Upay: काफी शुभ माना जा रहा है इस बार का गंगा दशहरा, धन  प्राप्ति के लिए करें ये खास उपाय - Ganga dussehra upay this ganga dussehra  is considered

गंगा दशहरा के दिन गंगा स्नान का काफी ज्यादा महत्व है। हालांकि, कोरोनाकाल चल रहा है। ऐसे में गंगा में डुबकी लगाना मुश्किल है। लेकिन, आप घर पर भी गंगा स्नान कर सकते हैं। आप घर पर ही नहाने के पानी में गंगा जल डालकर स्नान करें। इसके बाद पूरे घर में गंगाजल का छिड़काव करें। साथ ही भगवान शिव का गंगाजल से अभिषेक करें। इससे घर में धन की वृद्धि होती है।

When Is Ganga Dussehra Festival? Story Of Origin, Importance of Number 10 |  KnowInsiders

वहीं, अगर आपको अपनी नौकरी या बिजनेस में सफलता प्राप्त करनी है तो यह दिन बेहद शुभ है। इसके लिए आप गंगा दशहरा के दिन मिट्टी के मटके का दान करें। लेकिन याद रहे दान करते वक्त उसमें पानी भरा रहना चाहिए। इसनें पानी के साथ गंगाजल भी डाले। वहीं इस मटके में ढक्कन लगाकर उसे किसी जरूरतमंद को दान कर दें। इससे आपको काम में सफलता मिलेगी।

LIVE TV