आज यानी सोमवार को अचानक यू-ट्यूब (YouTube) व जी-मेल (G-mail) सहित गूगल के अन्य कई ऐप्स में बाधा आ गई। अचानक गूगल के ऐप्स ने काम करना बंद कर दिया है। गूगल के ऐप्स पर आ रही समस्या के बाद ट्वीटर पर गूगल डाउन ट्रेंड करने लगा। कई लोगों ने अपने ट्वीटर अकाउंट के माध्यम से इस बात शिकायत भी की है।

बता दें कि न ही सिर्फ यू-ट्यूब व जी-मेल बल्कि गूगल के अन्य ऐप्स जैसे गूगल ड्राइव (Google Drive) , गूगल मीट (Google Meet) , गूगल मैप (Google Maps) आदि में ऐसी समस्या देखी गई। ऐसे में लोगों ने गूगल की इस खामी को लेकर सोशल मीडिया पर हैशटैग लगा खूब शेयर किया। यदि आपके भी सामने कुछ इस तरह की समस्या आ रही हो तो आप चिंता न करें। यदि आप यूट्यूब का इस्तमाल करने की कोशिश भी करेंगे तो आपके सामने एक बंदर की तस्वीर आ जाएगी जिस पर ‘Something Went Wrong’ लिखा हुआ नजर आएगा।

इस बात की जानकारी यूट्यूब की टीम इंडिया ने अपने ट्वीट के माध्यम से भी लोगों को दी।