बिग बॉस 12 में चुगलखोर Peon और कामचोर Madam की मजेदार जोड़ी, देखें Video

मुंबई: टीवी रियलिटी शो बिग बॉस 12 के प्रोमो आने शुरू हो गए हैं. जिसको देखकर बिग बॉस की ख़ुशी का ठिकाना नहीं हैं. होस्ट सलमान खान  ने अपना दिल जीतने वाला अंदाज दिखाना शुरू कर दिया है.

bigg-boss-12

इस बार ‘बिग बॉस 12’ का थीम विचित्र जोड़ियां हैं, जिससे शो काफी मजेदार होगा. होस्ट सलमान खान अपने हरेक प्रोमो में विचित्र जोड़ियों से ही दर्शकों को रू-ब-रू करा रहे हैं.

हल ही में ‘बिग बॉस 12’ का तीसरा प्रोमो आ गया है, और इसमें Peon और मैडम की विचित्र जोड़ी दिखाई जा रही है. Peon एक  चुगलखोर है तो वही मैडम कामचोर है.

https://youtu.be/6Wq2fabokqU

‘बिग बॉस 12’ का ये प्रोमो वाकई काफी दिलचस्प है. इस बार शो ‘बिग बॉस 12’ में फिल्म स्टार से लेकर कॉमनर तक नजर आएंगे.

सूत्रों की माने तो, कॉमनर और स्टार्स जोड़ियों में आएंगे और कई सितारे ऐसे भी होंगे जो अकेले आएंगे. इस बार बिग बॉस का जोड़ियों वाला कॉन्सेप्ट बहुत मजेदार लग रहा है. प्रोमो में सलमान खान काफी मस्ती करते दिखाई दे रहे हैं.

‘बिग बॉस 12’  इस बार इंटरनेशनल पोर्न स्टार  डैनी डी और भारतीय एक्ट्रेस महिका शर्मा आने की भी खबरें हैं. बताया जा रहा है कि इस हॉट जोड़ी को बिग बॉस के घर में मोटी फीस मिलेगी.

ये भी पढ़ें:-काशी के वह मंदिर जहां होती है हर भक्तों की मनोकामना पूरी

शो स्टार डैनी डी और भारतीय एक्ट्रेस महिका शर्मा की जोड़ी को हफ्ते का लगभग 95 लाख रु. मिलेंगे, यानी इस मोटी फीस के साथ दोनों घर में क्या हंगामा करते हैं, यह भी दिलचस्प होगा. बताया जा रहा है कि ‘बिग बॉस 12’ 16 सितंबर से शुरू होने जा रहा है. वैसे भी बिग बॉस के फैन्स को साल भर इसके नए सीजन का बेसब्री से इतंजार रहता है.

LIVE TV