FUEL PRICE: 15वें दिन से स्थिर हैं पेट्रोल-डीजल के दाम, कीमत जाननें के लिए पढ़ें खबर

जहां रोज पोट्रोल-डीजल के दामों में उतार-चढ़ाव हुआ करता था वही पिछले पंद्रह दिनों से इनके दामों में ना तो कोई इजाफा हुआ और ना तो कोई कमी आई। आपको बतादें कि पेट्रोल की कीमत में अंतिम बार कटौती बीते 25 दिनों पहले हुई थी वहीं डीजल के दाम 2 अक्टूबर से स्थिर है। पेट्रोल के दामों में 22 सितंबर को 7 से 8 पैसे प्रति लीटर की गिरावट दर्ज की गई थी।
आईओसीएल से मिली जानकारी के अनुसार देश के चार बड़े महानगरों के पेट्रोल-डीजल के दाम कुछ इस प्रकार हैं। नीचे बताई गयी कीमतें रुपए प्रति लीटर में हैं।

शहरपोट्रोल       डीजल
मंबाई 87.74       76.86
दिल्ली81.06       70.46
कोलकाता82.59       73.99
चेन्नाई84.14        75.95


LIVE TV