फ्रांस ने माली में शांतिदूतों पर हमले की निंदा की

शांतिदूतोंपेरिस। फ्रांस ने माली में संयुक्त राष्ट्र (यूएन) शांतिदूतों पर हुए आतंकवादी हमले की निंदा की। फ्रांस ने कहा कि दोषियों को यूएन की प्रस्तावना के अनुरूप दंडित किया जाना चाहिए।

समाचार एजेंसी के मुताबिक, आतंकवादियों ने गुरवार को माली में यूनाइटेड मल्टीडाइमेनशल इंटीग्रेटेड स्टैबलाइजेशन मिशन के काफिले पर हमला किया, जिसमें चाड के तीन शांतिदूतों की मौत हो गई जबकि दो घायल हो गए।

फ्रांस के विदेश मंत्रालय की ओर से जारी बयान के मुताबिक, “दोषियों को दंडित किया जाएगा। संयुक्त राष्ट्र की प्रस्तावना 2374 में माली में शांतिदूतों पर हमले करने पर दोषियों के खिलाफ सख्त कदम उठाने का प्रावधा है।” फ्रांस ने माली में शांति समझौते के क्रियान्वयन के प्रति सहयोग जताने की भी प्रतिबद्धता जताई।

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की तबियत में काफी सुधार, राहुल ने ट्वीट कर दी जानकारी

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के बयान से फिर लगा BJP को झटका, कहा- केरल के हेल्थ मॉडल का जवाब नहीं

LIVE TV