उत्तर प्रदेश में चौथे चरण का मतदान हुआ शुरू, मायावती समेत तमाम दिग्गजों ने किया मतदान

दिलीप कुमार

उत्तर प्रदेश में आज यानी बुधवार को चौथा चरण चुनाव नौ जिलों के 59 सीटों वोटिंग शुरू हो चुका है। चुनावी दलों के एजेंट ने लगभग सभी बूथों पर वोटिंग शुरू होने से पहले ईवीएम को जांचा तब जाकर वोटिंग शुरू हुआ। इस चरण में चार मंत्रियों समेत 624 प्रत्याशी मैदान में उतरे हैं। इस चुनाव से पहले यानी कि विधान सभा 2017 के चुनाव में इन नौ जिलों की 59 सीटों में 51 सीट पर बीजेपी चुनाव जीती थी। बचे 8 सीटों में से 4 सीट सपा के झोली में और 2-2 सीट बसपा और कांग्रेस के प्रत्याशियों ने जीत दर्ज की थी।

आपको बता दें कि लखनऊ में लोग सुबह से ही घरों से निकलकर मतदान केन्द्र पहुंच रहे हैं। इसी बीच बसपा राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती के बाद अन्य नेताओं ने भी अपने घर के निकट के केन्द्र पर जाकर मतदान किया। योगी आदित्यनाथ सरकार में अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मोहसिन रजा ने अपनी पत्नी तथा पुत्र के साथ गोमती नगर के विवेक खंड में सेंट जान बास्को स्कूल के मतदान केन्द्र में जाकर वोट डाला। वोटिंग करने के बाद मोहसिन ने कहा कि आज लोकतंत्र के महापर्व में उत्तर प्रदेश की 24 करोड़ जनता भाजपा के पक्ष में वोट कर रही है क्योंकि आज उत्तर प्रदेश सु​रक्षित हाथों में है। केन्द्र सरकार में मंत्री कौशल किशोर ने मलिहाबाद से भाजपा प्रत्याशी विधायक जया देशी कौशल के साथ मतदान किया। नगर की महापौर संयुक्ता भाटिया ने अपने परिवार के साथ आलमबाग के सिंगार नगर के राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में जाकर मतदान किया। वहीं बीएसपी की राष्ट्रीय अध्यक्ष उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने बुधवार को प्रात: सात बजे लखनऊ में मतदान किया। माल एवेन्यु में बसपा मुखिया ने अपने आवास के पास ही लखनऊ मांटेसरी स्कूल में जाकर अपना वोट डाला। लखनऊ मांटेसरी स्कूल में सुबह से ही लाइन लगी थी, इसी बीच में मायावती ने भी लाइन में लगकर अपने अधिकार का प्रयोग किया। लखनऊ मोंटेसरी स्कूल में बने मतदान केन्द्र में चौथे चरण के लिए चार बूथों पर मतदान हो रहा है।

गौरतलब है कि चौथे चरण में पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, उन्नाव, लखनऊ, रायबरेली, बांदा व फतेहपुर में मतदाता आज सुबह से ही मतदान करने के लिए कतार में लगे हैं। चौथे चरण में 2.13 करोड़ मतदाता 624 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे। इनमें 91 महिला प्रत्याशी हैं। इस चरण में 16 सीटें सुरक्षित हैं। चुनाव आयोग ने निष्पक्ष व शांतिपूर्ण मतदान के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। 2017 में इन सीटों पर 62.55 प्रतिशत मतदान हुआ था। चुनाव सात चरणों में 7 मार्च को संपन्न होगा। 10 मार्चा को चुनाव परिणाम घोषित होगा।

LIVE TV