रेलवे ट्रैक पर मिला अज्ञात शव, कोई सुराग नहीं, जांच में जुटी पुलिस

विशाल गर्ग

अज्ञात शवलक्सर। रेलवे पटरी पर आए दिन अज्ञात शव पुलिस द्वारा बरामद हाती रही है। जिनमें कुछ की शिनाख्त हो पाती है कुछ की नहीं। इसके चलते कुछ लोग सड़क पर गिरे रेलवे फाटक को कानून का उल्लंग्न करते हुए क्रॉस करते हुए अपनी जान को जोखिम में डालते हैं और उनकी जरा सी गलती से वह अपनी जान गंवा बैठते हैं। लेकिन इन्हीं हादसों के बीच एक दर्दनीय घटना लकसर से सामने आई है। यहां रेलवे स्टेशन से कुछ दूरी पर एक शुगल मिल है जहां 30 वर्षीय अज्ञात युवक का शव रेलवे ट्रैक पर दर्दनीय तरीके से कटा हुआ मिला है। जिससे आस पास के इलाके में सनसनी फैल गई है।

HP फ्यूल स्टेशन पर मिलेगी एयरटेल पेमेंट्स बैंक के बैंकिंग प्वाइंट्स की सुविधा

इस घटना की सूचना घटना स्थल के करीब कालोनी के लोगों ने पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर घटना स्थल पर पहुंची और शव जो धड़ से अलग यानि दो हिस्सों में बंटा हुआ पड़ा था। हांलाकि पुलिस ने उस शव को अपने कब्जे में ले लिया है।

पुलिस द्वारा शव की शिनाख्त आस-पास तथा कालोनी के और भी लोगों से करवाईं लेकिन लोगों से पुलिस को किसी तरह की मदम नहीं मिली। शिनाख्त की पहचान न होने पर पुलिस ने शव को मोरचरी भेज दिया। हांलाकि शव को देखते हुए वहां के लोगों का कहना था कि युवक ने सोच समझ कर आत्महत्या की है वही मनोज सिरोला एस आई का कहना है कि एक अज्ञात शव रेलवे ट्रैक पर मिला है जिसमें कारवाई करते हुए पोसमारटम कर शव की शिनाख्त की जायेगी।

अवैध तरीके से हो रही हैं मीट की दुकानें संचालित

LIVE TV