ट्रंप सहित पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपतियों ने अरीथा फ्रैंकलिन के निधन पर शोक जताया

वाशिंगटन| अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और अन्य दिग्गज हस्तियों ने पॉप गायिका अरीथा फ्रैंकलिन के निधन पर शोक जताया। अरीधा का गुरुवार को 76 वर्ष की आयु में निधन हो गया था।

pop singer

ट्रंप ने ट्वीट कर कहा,”क्वीन ऑफ सॉल अरीथा फ्रैंकलिन नहीं रहीं। वह महान महिला थीं, जिन्हें ईश्वर से तोहफे में खूबसूरत आवाज मिली थी। वह याद आएगी!”

बिल और हिलेरी क्लिंटन ने कहा, “वह सुंदर, सुडौल और पूरी तरह से कला में डूबी हुई थीं।” क्लिंटन ने कहा, “उन्होंने 50 से अधिक वर्षो तक हमारे दिलों और आत्माओं पर राज किया।”

यह भी पढ़े: ट्रंप के मीडिया पर हमलों के खिलाफ खड़े हुए अमेरिका के 350 अखबार

बराक ओबामा ने जारी बयान में कहा, “फ्रैंकलिन बेशक एक बेहतर जगह चली गई हैं लेकिन उनके संगीत का तोहफा हमें प्रेरित करता रहेगा।”

अरीथा फ्रैंकलिन अमेरिकी राष्ट्रपतियो की चहेती गायिका थीं।

LIVE TV