हंगामे के बीच आज इस्लामादबाद कोर्ट में पेश होंगे पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान शुक्रवार, 12 मई को इस्लामाबाद उच्च न्यायालय में पेश होंगे, सुप्रीम कोर्ट ने 11 मई को सुनवाई करते हुए कोर्ट के बाहर उनकी गिरफ्तारी अवैध करार दिया था।

पाकिस्तान में मचे सियासी हड़कंप में नया मोड़ तब सामने आया जब सुप्रीम कोर्ट ने पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की कोर्ट के बाहर अचानक गिरफ्तारी को अवैध करार देते हुए उन्हें तुरंत रिहा करने का आदेश दे दिया। इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद बड़े पैमाने पर पकिस्तान में उनके समर्थकों ने प्रदर्शन किया था। हालत बिगड़ते देख पाकिस्तानी फ़ौज ने मोर्चा संभालते हुए हालत काबू करने की कोशिश की, जिसमे वह काफी हद तक नाकाम रही। रिहा होने के बाद इमरान खान ने कहा की उन्हें लाठियों से पीटा गया, उनके साथ बदसलूकी की गई।

इमरान खान शुक्रवार को सुबह 11 बजे इस्लामाबाद उच्च न्यायालय के समक्ष पेश होंगे, जहाँ वे न्यायाधीशों से एक फैसले पर पुनर्विचार करने के लिए कहेंगे जिसमे कहा गया की भ्रष्टाचार रोधी एजेंसी के आदेश पर अर्धसैनिक बलों द्वारा उनकी गिरफ्तारी कानूनी थी। उनकी पार्टी ने सरकार द्वारा सभाओं पर प्रतिबंध लगाने के बावजूद समर्थकों से राजधानी आने का आह्वान किया है।

LIVE TV