‘कांग्रेस को धमका रहे हैं पीएम मोदी’, मनमोहन ने राष्ट्रपति को लिखी शिकायती चिट्ठी
नई दिल्ली। पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह एवं कांग्रेस पार्टी के अन्य नेताओं ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को चिट्ठी लिख कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान पर अपनी शिकायत दर्ज कराई है। इसमें उन्होंने लिखा है कि पीएम जिस तरह से लगातार कांग्रेस के विरोध में बयान दे रहे हैं, उससे साफ़ जाहिर होता है कि वे हमारी पार्टी को धमका रहे हैं।
कांग्रेस पार्टी ने सोमवार को राष्ट्रपति कोविंद से मुलाक़ात कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हुबली में दिए गए भाषण पर विरोध जताई है। पार्टी ने चिट्ठी के माध्यम से कहा है कि देश के प्रधानमंत्री को किसी के खिलाफ इस प्रकार की भाषा का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।
बता दें कि प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह समेत कांग्रेस पार्टी के कई बड़े नेताओं ने इस ख़त में दस्तखत किए हैं।
गौरतलब है कि कर्नाटक में चुनाव प्रचार करते हुए 6 मई को हुबली में प्रधानमंत्री मोदी ने बयान दिया था। BJP के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार बीएस येदियुरप्पा के खिलाफ बेबुनियाद आरोप लगाने को लेकर कांग्रेस पर पलटवार करते हुए पीएम मोदी ने उसे नेशनल हेराल्ड मामले की याद दिलाई।
यह भी पढ़ें:- दिल्ली मेट्रो स्टेशन पर बुजुर्ग की आत्महत्या की कोशिश
इसमें उन्होंने सोनिया गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को जमानत पर बाहर रहने को लेकर तंज कसा था।
यह भी पढ़ें:- माकपा कार्यकर्ता, पत्नी की आग में जलकर मौत, तृणमूल पर आरोप
प्रधानमंत्री ने कहा था, ‘ऐसी पार्टी जिसके प्रमुख जमानत पर हैं, क्या वह हमसे सवाल पूछ रही है।’ उन्होंने कहा कि येदियुरप्पा ने अदालतों का सामना किया है। पीएम ने कहा, ‘कांग्रेस के नेता कान खोलकर सुन लें यदि सीमाओं को पार करोगे तो ये मोदी है लेने के देने पड़ जायेंगे।
देखें वीडियो:-