पूर्व PM अटल बिहारी की हालत नाजुक, मोदी देखने पहुंचे एम्स

नई दिल्ली। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी एम्स में वेटिंलेटर पर हैं। कल से पूर्व प्रधानमंत्री की तबीयत ज्यादा खराब हो गई। जिसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार शाम अचानक पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को देखने अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) पहुंच गए।

 अटल बिहारी वाजपेयी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार (15 अगस्त) को दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के वरिष्ठ नेता और पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी को देखने पहुंचे।

आपको बता दें कि पूर्व पीएम की तबीयत दो महीने से खराब है। बीते तीन दिनों से उनकी सेहत में अधिक गिरावट देखने को मिली, जिसके बाद उन्हें यहां वेंटिलेटर पर रखा गया। पीएम मोदी से कुछ देर पहले केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी भी पूर्व पीएम का हाल-चाल लेने के लिए अस्पताल पहुंची थीं।

यह भी पढ़ेंःधर्म के आधार पर लोगों को बांटने वाला देश का शुभचिंतक नहीं : केजरीवाल

कुछ समय पहले भारत सरकार ने उन्हें भारत रत्न से सम्मानित किया गया. अटल बिहारी वायपेयी 1991, 1996, 1998, 1999 और 2004 में लखनऊ से लोकसभा सदस्य चुने गए थे।

गौरतलब है वह बतौर प्रधानमंत्री अपना कार्यकाल पूर्ण करने वाले पहले और अभी तक एकमात्र गैर-कांग्रेसी नेता हैं. 25 दिसंबर, 1924  में जन्मे वाजपेयी ने भारत छोड़ो आंदोलन के जरिए 1942 में भारतीय राजनीति में कदम रखा था।

LIVE TV