गिरफ्तार किए गए UP के जबरिया रिटायर IPS अमिताभ ठाकुर, जानें क्या है मामला

उत्तर प्रदेश के पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर को यूपी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पूर्व आईपीएस के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट के बाहर आत्मदाह करने वाली महिलाओं को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप है। जिसपर उनकी गिरफ्तारी हुई है। बता दें कि एसआईटी जांच की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने यह कार्रवाई की है।

Amitabh Thakur: अफसरों को आईजी अमिताभ ठाकुर से खतरा - ips officers fears  from ips amitabh thakur in uttar pradesh | Navbharat Times

हाल ही में दिल्ली में एक गैंगरेप पीड़िता ने सुप्रीम कोर्ट के बाहर आत्मदाह की कोशिश की थी। उस मामले में बीएसपी सांसद अतुर राय पर आरोप लगे हैं। इसके अलावा पीड़िता ने कई पुलिस अफसरों पर आरोप लगाएस हैं जिसमें अमिताभ ठाकुर का भी नाम शामिल है।

बता दें कि मऊ जिले की घोसी लोकसभा सीट से बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सांसद अतुल के खिलाफ बलिया की रहने वाली पीड़िता ने एक मई 2019 को वाराणसी के लंका थाने में दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कराया था। वाराणसी के एक कॉलेज की छात्रा रह चुकी पीड़िता का आरोप है कि अतुल राय ने सात मार्च 2018 को उसे लंका स्थित अपने फ्लैट में पत्नी से मिलाने के बहाने बुलाया था। वहां पहुंचने पर उसके साथ दुष्कर्म किया गया और अश्लील वीडियो भी बनाया था।

वहीं मऊ सांसद पर दुष्कर्म का आरोप लगाने वाली युवती के खिलाफ वाराणसी के लंका थाने में न्यायालय के आदेश पर फर्जीवाड़े का केस दर्ज किया गया था। इसी केस में युवती के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी हुआ था, जिसे लेकर महिला ने पूर्व अधिकारियों पर आरोप लगाते हुए सुप्रीम कोर्ट के सामने युवक के साथ आत्मदाह कर लिया था। 

LIVE TV