Saurav Ganguly को मिली ICC क्रिकेट समिति के अध्यक्ष पद की अहम ज़िम्मेदारी

भारत क्रीकेट टीम (Indian Cricket Team) के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली (Saurav Ganguly) को पर्यवेक्षक के पद से प्रोमोट कर के ICC की क्रिकेट समिति का अध्यक्ष बनाया गया है। क्रिकेट समिति का काम है खेल की परिस्थितियों और नियमों की देखरेख करना। इससे पहले इस पद को अनिल कुंबले (Anil Kumble) संभाल रहे थे, जो 9 सालों से इस पद पर क़ाबिज़ थे।

सौरव गांगुली (Saurav Ganguly) को भारत के सबसे सफ़ल कप्तानों में गिना जाता है। उन्होंने 49 टेस्ट और 147 वनडे मैचों में भारत की कप्तानी की। अपनी कप्तानी से गांगुली ने टीम को देश के साथ-साथ विदेशी सरज़मीं पर भी कई अहम मैचों में जीत दिलाई थी।

सौरव गांगुली (Saurav Ganguly) ने अपने करियर में 113 टेस्ट मैचों में 42.17 की औसत से 7212 रन बनाए, जिनमें 16 शतक और 35 अर्धशतक शामिल हैं। सौरव (Saurav) ने अपने करियर में 311 वनडे मैच खेले, जिसमें उन्होंने 41.02 की औसत से 11363 रन बनाए, जिनमें 22 शतक और 72 अर्धशतक शामिल हैं।

यह भी पढ़ें – कप्तान बनने के बाद रोहित की पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस, विराट को लेकर कही ये बात

LIVE TV