
न्यजीलैंड के खिलाफ टी 20 सीरीज की शुरुआत से पहले भारतीय क्रिकेट टीम के नए कोच राहुल द्रविड़ और कप्तान रोहित शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। ये पहला मौका था जब कप्तान बनने के बाद रोहित शर्मा ने कोच के साथ मीडिया से बात की। अपनी इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि विराट कोहली का रोल पहले की तरफ ही रहेगा। उसमें किसी भी तरह का बदलवा नहीं किया गया है। आगामी मौचों में उनके द्वारा टीम को मजबूती मिलेगी। रोहित शर्मा ने कहा कि टीम सिर्फ एक या दो खिलाड़ियों पर फोकस नहीं कर रही है। हमें एक सफल टीम बनने में जो मदद करेगा, हम उस पर ध्यान दे रहे हैं।

वहीं कोच, राहुल द्रविड़ ने कहा कि टीम इंडिया विश्व कप में व्यस्त थी, इसलिए कम बातचीत हुई। मैं उन्हें परेशान नहीं करना चाहता था। इसी के साथ ही उन्होंने कहा कि हमारी कोई प्राथमिकता नहीं है। हमारे लिए तीनों फॉर्मेट महत्वपूर्ण हैं। हमें यह भी ध्यान रखना है कि आगे कई आईसीसी टूर्नामेंट्स हैं। हमें इसको ध्यान में रखकर तैयारी करनी है। मेरा विजन यही है कि हमें ओवरऑल खुद को बेहतर करना है। इसके लिए सभी फॉर्मेट पर ध्यान देंगे।
राहुल द्रविड़ ने मीडिया से बातचीत में कहा, ‘मैं हर फॉर्मेट के लिए अलग टीम के पक्ष में नहीं हूं। हम ये नहीं करने वाले। हमें खिलाड़ियों से बातचीत करनी होगी। खिलाड़ियों का शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य मेरे लिए बेहद अहम है। शायद ही कोई ऐसी सीरीज होगी जिसमें सभी फॉर्मेट के खिलाड़ी नहीं खेल पाएंगे। मैं अलग-अलग टीमों के बारे में नहीं सोच रहा। हां फॉर्मेट के हिसाब से खिलाड़ी बदले जा सकते हैं।