अनोखी कार की तैयारी में फोर्ड, फोरव्हीलर के अन्दर ही फिट होगी बाइक

बढ़ते वाहनों के कारण पार्किंग की समस्या दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है। वैसे तो इसके लिए कई तरीके के प्रयोग किए जा रहे हैं। लेकिन इतनी जल्दी इससे निजात मिल पाना मुश्किल प्रतीत हो रहा है। लेकिन आज हम आपको एक ऐसी बात बताने जा रहे हैं। जिस पढ़कर आप जरूर राहत की सांस ले पाएंगे।

पार्किंग

दरअसल, फोर्ड ने कुछ ड्रॉइंग साझा की है जिसमें इस आईडिया का खांचा दिखाई दे रहा है। इस ड्रॉइंग में फोर्ड ने कार के अंदर बाइक फिट करने का खांखा दिखाया है, जिसमें कार को पार्क करके आसानी से दो पहिया वाहन को बाहर निकाल कर उससे यात्रा की जा सकती है।

यह कार निश्चित की इलैक्ट्रिक कार होने वाली है। क्योंकि इस टू-व्हीलर की जगह साधारण कार में लगे इंजन की जगह होगी जो इलैक्ट्रिक कारों में खाली की जा सकती है। कार के अगले दो पहियों को अलग से सहारा देने की व्यवस्था की जाएगी जिससे कार के अगले हिस्से में इस स्कूटर को फिक्स किया जा सके।

साफ होता है कि कार में अगला बंपर नहीं लगाया जाएगा और जब आप कार का बोनट और अगली ग्रिल हटाते हैं, तो आपको स्कूटर की जगह दिखाई देगी। हालांकि, कार के कॉन्सेप्ट मॉडल के उत्पादन को लेकर अबतक समय नहीं बताया गया है।

फिलहाल कंपनी ने इस कार का सिर्फ पेटेंट कराया है और इसे भविष्य में काफी लंबे समय बाद दुनियाभर के सामने पेश किया जाने वाला है। इस कार के केबिन तक बाइक की सीट पहुंचेगी जो कार में आर्मरेस्ट का काम करने वाली है और बाइक में लगा इंस्ट्रुमेंट पैनल कार के सेंट्रल कंसोल का काम करेगा।

पेटेंट में यह भी साफ़ दिख रहा है कि आप चाहें तो कार को बाइक के टायर्स द्वारा भी चला सकते हैं। लेकिन अबतक ऐसा कोई मॉडल कभी सामने नहीं आया है, ऐसे में इस कार की सफलता को लेकर फिलहाल कोई टिप्पणी नहीं की जा सकती है।

बता दें अगर ऐसा होता है तो यह पेटेंट कई मायनों में कारगर साबित हो सकता है।

LIVE TV