Ford India की ये नयी कार आपके लिए है पैसा वसूल, मिल चुका है “इंडियन कार ऑफ द ईयर” का खिताब

पिछले हफ्ते Ford India ने अपनी नई कार को लॉन्च किया। 2010 में लॉन्च हुई कार को 2011 में “इंडियन कार ऑफ द ईयर” का खिताब भी मिला। 2015 में कंपनी ने इस कार के सेकेंड जनरेशन को लॉन्च किया था। और अब 4 साल के बाद एक बार फिर कंपनी ने अपनी इस सक्सेसफुल कार को अपडेट करके लॉन्च किया है।

new-ford-figo

फोर्ड 2019 मॉडल के स्टाइल में बदलाव किये गए है, नए फीचर्स के साथ नए सुरक्षा उपकरण भी जोड़े गए है। टॉप-स्पेक फिगो BLU में अतिरिक्त फीचर्स जोड़े गए है जो इसके निचले वैरिएंट के मुकाबले इसे अलग बनाते है।

फोर्ड फिगो BLU के सामने हिस्से की बात करे तो स्टाईलिश ब्लैक हनीकांब ग्रिल दिए गए है।फॉग लैंप हाउसिंग के चारो और दिया गया स्टाइलिश मेटैलिक नीले रंग का C-शेप्ड सराउंड इसे स्टाइलिश लुक देता है। फॉग लैंप को हेडलैंप क्लस्टर के नीचे रखा गया है और फ्रंट बंपर के साथ इंटरग्रटेड है जो इसे और खास बनाती है।

नई फोर्ड फिगो में एस्पायर जैसा 7 इंच का इंफोटेनमेंट स्क्रीन दिया गया है। ईजी हैंडलिंग को ध्यान रखते हुए डिस्प्ले को बहुत साधारण लेआउट दिया गया है। इंफोटेनमेंट डिस्प्ले का उपयोग मीडिया सेटिंग, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी व इन बिल्ट नेविगेशन को कंट्रोल करने के लिए उपयोग किया जा सकता है।

इंफोटेनमेंट डिस्प्ले के आलावा , फोर्ड फिगो में फिजिकल बटन भी दिए गए है जिसे रेडियो चैनल बदलने, ऑडियो सोर्स, वॉल्यूम और अन्य फीचर्स के लिए उपयोग किया जा सकता है।
फोर्ड फिगो की दो वैरिएंट फोर्ड फिगो BLU 1.2 लीटर 3 सिलेंडर पेट्रोल इंजन की बात करें तो 1.2 लीटर पेट्रोल “ड्रैगन-सीरीज” इंजन इस सेगमेंट में अपनी प्रतिस्पर्धियों के मुकाबले बेहतर पॉवर आउटपुट दिया।

जानिए फिल्मों के बाद अब छोटे पर्दे पर डेब्यू कर रही हैं करीना , इस शो में बनेंगी जज

यह इंजन 96 बीएचपी का पॉवर व 120 एनएम का टॉर्क प्रदान करता है तथा इसमें 5 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स लगाया गया है।पेट्रोल इंजन काफी स्मूथ था व 5 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स के साथ बहुत बेहतर तरीके से काम कर रहा था।

यह इंजन बहुत जल्दी रिस्पांस करता है।बनाया गया है कि सड़क में उबड़ खाबड़ रास्तो में चलने पर यात्रियों को कोई भी जर्क महसूस नहीं होता। नई फोर्ड फिगो 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन व 1.5 लीटर डीजल इंजन में बेहतरीन माइलेज देती है।

पेट्रोल में 20.5 किलोमीटर प्रति लीटर व डीजल में 25.5 किलोमीटर प्रति लीटर की माइलेज का दावा किया गया है।

LIVE TV