जमीन पर गिरती हैं ये खाने-पीने की चीजें तो समझो आफत आने वाली है
रोजाना की जिंदगी में हम कुछ न कुछ गिराते ही रहते हैं. खाने और इससे जुड़ी चीजों को गिराने को भी नजरअंदाज कर देते हैं. लेकिन वास्तु एवं ज्योतिषशास्त्र में खाद्य पदार्थों के गिरने को शुभ-अशुभ संकेत से जोड़कर देखा जाता है. आइए जानते हैं कि इन सब चीजों का गिरना हमारे जीवन पर क्या प्रभाव डालता है.
नमक का गिरना
नमक के बिना खाने का कोई मतलब ही नहीं होता है. नमक स्वाद के साथ पूजा-पाठ और नजरदोष को दूर करने के काम आता है. यदि हाथ से नमक गिरे तो शुक्र और चंद्रमा के कमजोर होने का संकेत देता है. यदि आपसे काली मिर्च बिखर जाए तो किसी निकट संबंधी से रिश्ते खराब हो सकते हैं.
यह भी पढे़ंः 19 राशियों वाले करिश्माई कैलेंडर से जानिए… ऐसा होगा आपका भविष्य
पानी का गिरना
पानी का गिलास हाथ लगकर गिर जाता है तो यह अशुभ संकेत है. इसका अर्थ होता है कि कोई बीमारी आपको परेशान करने वाली है.
दूध का गिरना
ज्योतिषशास्त्र के अनुसार, उबलते दूध का गिरना सुख-समृद्धि के कमजोर होने का संकेत है. यह परिवार के सदस्यों के बीच मानसिक परेशानियां बढ़ने का भी इशारा करता है. दूध या उससे बने पदार्थों के गिरने का मतलब होता है कि परिवार पर वित्तीय संकट आने वाला है.
यह भी पढे़ंः पैसा-प्रमोशन और मिलेगा सबकुछ, बस रंगों के चुनाव का रखना होगा ध्यान
तेल का गिरना
खाने के तेल का गिरना भी शुभ नहीं माना जाता. यह इस बात का संकेत देता है कि परिवार पर कोई बहुत बड़ा कर्ज आने वाला है. यह दरिद्रता का संकेत होता है.
गेहूं, चावल का गिरना
गेहूं, चावल या अन्य खाद्य पदार्थ का बिखरना या गिरना देवी अन्नपूर्णा व देवी लक्ष्मी के रुष्ट होने का संकेत है. अगर गलती से अनाज गिर जाएं तो इन्हें उठाकर माथे से लगाकर गलती की क्षमा मांग लेनी चाहिए.
पैसे गिरना
घर से बाहर जाते समय या कपड़े पहनते समय पैसे गिरते हैं और दिख जाते हैं, तो इसे शुभ शकुन समझना चाहिए. इसका अर्थ है कि आने वाले समय में आपके साथ कुछ अच्छा होने वाला है. यदि किसी से लेन-देन के समय हाथ से पैसा छूट कर जमीन पर गिर जाता है तो इसे भी शुभ माना जाता है.
सिंदूर का गिरना
हर सुहागन की शान होता है, एक चुटकी सिंदूर. अगर सिंदूर जमीन पर गिर जाए तो इसका मतलब है कि पति पर कोई विपत्ति आने वाली है या पति के साथ दुर्घटना भी हो सकती है. धन या व्यापार से संबंधित नुकसान होने का भी सूचक है.
पूजा सामग्री का गिरना
पूजा करते समय यदि पूजा की सामग्री या आरती की थाली नीचे गिर जाए, तो माना जाता है कि पूजा स्वीकार नहीं हुई है. यह आने वाले समय में किसी विपत्ति के आने का भी संकेत है. पूजा के दौरान दीये का बुझना भी अशुभ माना जाता है.