सरकार और हाईकोर्ट के आदेश की उड़ रही धज्जियां, खुलेआम हो रहा पॉलीथिन का उपयोग

रिपोर्ट- दीपक कुकरेजा

रुद्रपुर उधम सिंह नगर। पहले हाईकोर्ट और अब सूबे के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत द्वारा पॉलीथिन पाबंदी को लेकरदिए गए निर्देशों का जिलो में किस तरह से अनुपालन किया जा रहा है इसकी बानगी उधमसिंहनगर जिला मुख्यालय रुद्रपुर में देखने को मिल रहा है।

पॉलीथीन

सूबे में पॉलीथिन बन्द को लेकर जिले में अधिकारियों द्वारा किस तरह कार्यवाही की जा रही है ये भी दिख रहा है। मुख्यमंत्री की घोषणा के अनुरूप एक अगस्त से प्रदेश में पॉलीथिन पूर्ण रूप से प्रतिबंधित हो गयी है। बावजूद इसके रूद्रपुर में खुलेआम पॉलीथिन का प्रयोग किया जा रहा है।

रूद्रपुर सब्जी मंडी में धड़ले से पॉलीथिन का प्रयोग हो रहा है दुकानदार पॉलीथिन में सब्जी बेच रहे है और लोग पॉलीथिन में खरीद रहे है ये सब रुद्रपुर मुख्यालय में चल रहा है लेकिन कार्यवाही के लिए अधिकारी दफ्तरों में बैठ कर बयानबाजी करने में मशगूल है।

यह भी पढ़े: आतंकवादियों से मुठभेड़ में दो सुरक्षाकर्मी घायल, कल से चल रहा तलाशी अभियान

वहीं जब हमने इस बारे में डीएम डॉo नीरज खैरवाल से इस मामले में पूछा तो उन्होंने वही रटा रटाया जवाब दे दिया उन्होंने कहा कि पहले भी पॉलीथिन के प्रयोग को लेकर जिला प्रशासन द्वारा कार्यवाही की गई है ओर आगे भी इसी तरह की कार्यवाही टीम द्वारा की जाएगी।

LIVE TV