भारी बारिश के बीच बाढ़ का कहर जारी, उत्तर प्रदेश के 7 जिलों में बाढ़ से आफत, 11 और लोगों की मौत

उत्तराखंड में हिमालय पर्वतमाला की तराई में भारी वर्षा और गंडक, राप्ती और शारदा नदियों के जलस्तर में वृद्धि के कारण उत्तर प्रदेश के सात जिलों गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, कुशीनगर, शाहजहांपुर, पीलीभीत और लखीमपुर खीरी में बाढ़ आ गई है।

पिछले 24 घंटों में बांदा, देवरिया, गाजीपुर, बलिया, आजमगढ़, अमरोहा, संत कबीर नगर, बलरामपुर और बस्ती जिलों में बाढ़, बिजली गिरने, डूबने और सांप के काटने की घटनाओं में कम से कम 11 लोगों की मौत हो गई। राहत आयुक्त कार्यालय की रिपोर्ट के अनुसार श्रावस्ती जिले के 82 गांवों में रहने वाले 44,440 लोग, लखीमपुर खीरी के 41 गांवों में रहने वाले 31,102 लोग और कुशीनगर के 16 गांवों में रहने वाले 8,250 लोग बाढ़ से प्रभावित हुए हैं। पीलीभीत के 97 गांव, बलरामपुर के 14 और गोंडा के तीन गांव भी बाढ़ की चपेट में हैं।

बाढ़ प्रभावित सात जिलों में बचाव और राहत कार्य के लिए एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, पीएसी बाढ़ इकाइयों और एसएसबी की टीमों को लगाया गया है। बाढ़ग्रस्त गांवों में फंसे लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है।गंगा नदी बदायूं जिले में कछला ब्रिज पर, शारदा नदी लखीमपुर खीरी के पलिया कला में, राप्ती नदी श्रावस्ती और बलरामपुर जिलों में, बूढ़ी राप्ती सिद्धार्थ नगर में और कुवानो नदी गोंडा जिले में खतरे के स्तर से ऊपर बह रही है।

सरयू बहराइच जिले में, घाघरा बाराबंकी में, रोहिन महाराजगंज में और गंडक कुशीनगर जिले में खतरे के निशान के करीब बह रही है। रविवार रात उत्तराखंड में शारदा नदी पर बने बनबसा बैराज से दो लाख क्यूसेक पानी छोड़ा गया, जिससे लखीमपुर खीरी और पीलीभीत जिलों में नदी का जलस्तर बढ़ गया। नेपाल में गंडक पर बने वाल्मीकि नगर बैराज से पानी छोड़े जाने से कुशीनगर जिले में नदी का जलस्तर अचानक बढ़ गया।

भारत और पड़ोसी नेपाल के पहाड़ी क्षेत्रों में अत्यधिक वर्षा और उसके बाद बनबसा बैराज से पानी छोड़े जाने के कारण खीरी की नदियों, मुख्य रूप से शारदा, मोहना, घाघरा और कौड़ियाला नदियों के कारण पलिया, निघासन, गोला, लखीमपुर और धौरहरा तहसीलों के दर्जनों गांवों में भारी बाढ़ आ गई है। नेपाल से सटे पलिया और निघासन तहसीलों का लगभग पूरा सीमा क्षेत्र शारदा, मोहना और कौड़ियाला नदियों से बुरी तरह जलमग्न हो गया है।

पीलीभीत जिले से पलिया के खीरी तक पहुंचने वाली उफनती शारदा नदी ने सोमवार को गोविंदनगर और आजादनगर गांवों को जलमग्न कर दिया और साथ ही भीरा कस्बे को पलिया से जोड़ने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग-731 पर भी बाढ़ आ गई।

सतर्क होते हुए पलिया पुलिस ने मंगलवार तक राजमार्ग पर यातायात स्थगित कर दिया। पलिया के उप-विभागीय मजिस्ट्रेट (एसडीएम) कार्तिकेय सिंह गोविंदनगर और आजादनगर पहुंचे और प्रभावित लोगों को बचाने के प्रयासों में हिस्सा लिया। उन्होंने कहा कि प्रभावित परिवारों को राहत सामग्री मुहैया कराई गई है।

LIVE TV