FLIPCART ने लॉन्च की UC ब्राउज़र के लिए वेबसाइट

flipkart_566e3d7e30051एजेन्सी/UC ब्राउज़र के लिए फ्लिपकार्ट ने एक वेबसाइट लॉन्च की है. इस वेबसाइट पर यूजर्स 2G नेटवर्क पर भी UC ब्राउज़र को अच्छे से एक्सेस कर सकते है. इस वेबसाइट का इस्तेमाल करने पर यूजर्स UC ब्राउज़र पर सर्च, कार्ट और ऑफर का अच्छा अनुभव ले सकते है.

फ्लिपकार्ट के वाइस प्रेसिडेंट सुरोजीत चटर्जी ने कहा है कि छोटे शहरो में इंटरनेट की स्पीड अच्छी नहीं होती है, इस वेबसाइट का इस्तेमाल करने पर छोटे शहरो के लोग भी अच्छे से इंटरनेट का इस्तेमाल कर सकते है.

छोटे शहरों में 50 प्रतिशत से ज्यादा ट्रैफिक देखने को मिलता है. इस फीचर के आने से अब छोटे शहरो में इंटरनेट यूजर्स की संख्या में भी बढ़ोतरी होगी.

LIVE TV