पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों से जुड़े 12 लाख ट्वीट्स हुए : ट्विटर

नई दिल्ली। छत्तीसगढ़, मिजोरम, मध्य प्रदेश, राजस्थान और तेलंगाना में जहां विधानसभा चुनाव की तैयारियां चल रही हैं, वहीं ट्विटर पर पिछले हफ्ते हैशएसेंबलीइलेक्शन2018 से जुड़े 12 लाख ट्वीट्स महज एक हफ्ते में किए गए हैं। माइक्रोब्लॉगिंग साइट ने यह जानकारी दी है।

ट्विटर

ट्विटर ने विधानसभा चुनावों के लिए खासतौर से कई पहलें शुरू की हैं, जिसमें विशेष इमोजी, हैशइलेक्शनऑनट्विटर इवेंट्स के साथ ही प्लेटफार्म पर लाइव क्यूएंडए प्रमुख रूप से शामिल हैं।

MP चुनाव : कांग्रेस ने जारी किया ‘वचनपत्र’, किसानों से कर्जमाफी का वादा

ट्विटर ने शनिवार को एक बयान में कहा कि अभी से लेकर 23 दिसंबर तक नागरिक विशेष ट्विटर हैशएसेंबलीइलेक्शंस2018 सक्रिय कर सकते हैं।

इमोजी को सक्रिय करने के लिए यूजर्स को हैशएसेंबलीइलेक्शंस2018, हैशइंडियाइलेक्शंस2018, हैशइंडियाडिसाइड समेत अन्य हैशटैग्स का प्रयोग करना होगा।

छत्तीसगढ़ में पहले दौर की 18 विधानसभा सीटों पर चुनाव प्रचार थमा, 12 को वोटिंग

ट्विटर ने कहा कि इन पहलों का लक्ष्य नागरिकों को मतदान के दिन तक सार्वजनिक चर्चा करने और सीधे राजनीतिक दलों और नेताओं से जुड़ने का मौका देना है। पांच राज्यों में 12 नवंबर से सात दिसंबर के बीच मतदान होंगे और सभी पांचों राज्यों के वोटों की गिनती 11 दिसंबर को होगी।

LIVE TV