लखनऊ की पहली महिला मेयर संयुक्ता भाटिया ने ली शपथ

महिला मेयरलखनऊ। लखनऊ नगर निगम की नव निर्वाचित पहली महिला मेयर संयुक्ता भाटिया और 110 पार्षदों ने पद और गोपनीयता की शपथ ली। कानपुर रोड स्थित राम मनोहर लोहिया विश्वविद्यालय में आयोजित इस शपथ ग्रहण समारोह के मुख्य अतिथि नगर विकास मंत्री सुरेश खन्ना थे।

यह भी पढ़ें:- स्पेशल कोर्ट के हंटर से दागी नेताओं का बचना मुश्किल, झटके में छिनेगी सियासत की हनक

समारोह में उस वक्त स्थिति थोड़ी असहज हो गई जब सीटे नहीं मिलने से सपा पार्षदों ने हंगामा किया, जिसके जवाब में भाजपा सदस्यों ने उनके खिलाफ नारेबाजी की। काफी देर तक हंगामे की स्थिति बनी रही। बाद में सभी को शांत कराया गया।

शपथ लेने के बाद महापौर संयुक्ता भाटिया ने लखनऊ को मॉडल शहर के रूप में विकसित करने का संकल्प लिया। उन्होंने कहा, “प्राथमिकता शहर को स्वच्छता की रैंकिंग में टॉप टेन में लाना है। इसके लिए हर संभव प्रयास करूंगी। नगर निगम व महापौर को अधिकतम अधिकार दिलाने के लिए 74वें संशोधन को लागू कराने के लिए शासन स्तर पर लड़ाई लड़ी जाएगी।”

यह भी पढ़ें:-पीएम मोदी के इस कदम पर भड़क गई ‘सेना’, कहा- चुनावी बातों ने जाहिर किया भाजपा का बौद्धिक दिवालियापन

सड़क पर अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाने के संकेत देते हुए उन्होंने कहा कि व्यापार मंडल के सहयोग से पहले क्षेत्रों में लाल रेखा खींची जाएगी और अतिक्रमण करने वालों को खुद उस लाल रेखा से पीछे हटने का समय दिया जाएगा। यदि वे नहीं हटते तो उसके बाद सख्त कार्रवाई की जाएगी।

देखें वीडियो:-

LIVE TV