दिल्ली : ‘मौत’ की फैक्ट्री में मरे 17 लोग, CM ने किया मुआवजे का ऐलान
नई दिल्ली। पश्चिमी दिल्ली के बवाना क्षेत्र में शनिवार शाम एक प्लास्टिक गोदाम में आग लगने से 17 लोग जिंदा जलकर खाक हो गए। मरने वालों में 8 महिलाएं शामिल हैं। मामले में शोक जताते हुए दिल्ली के सीएम अरविन्द केजरीवाल ने निष्पक्ष जांच के आदेश दिए हैं। साथ केजरीवाल ने पीड़ित परिवारों को आर्थिक सहयोग देने के भी बात कही है।
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख रूपए जबकि घायलों को 1-1 लाख रूपए मुआवजा देने का ऐलान किया है। उधर घटना की जानकारी पाते ही राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर दुख जताया है।
यह भी पढ़ें : मोदी राज में संवैधानिक संस्थाओं पर उठ रहे सवाल : संजय सिंह
फिलहाल आग पर काबू कर लिया गया है। मौके पर दमकल की एक दर्जन से ज्यादा गाड़ियां मौजूद हैं। आग सबसे पहले सेक्टर 5 में शनिवार शाम करीब 6 बजकर 20 मिनट पर लगी।
जानकारी के मुताबिक आग एक पटाखा फैक्ट्री के बेसमेंट और फर्स्ट फ्लोर पर लगी थी। आग के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। वहीँ लोगों ने बताया कि फैक्ट्री के अंदर रखे सिलेंडर में भी ब्लास्ट हुआ जिसकी वजह से आग और तेजी से फैल गई। बवाना इंडस्ट्रियल एरिया कनॉट प्लेस से महज 35 किलोमीटर की दूरी पर है।
रोहिणी के डेप्युटी कमिश्नर रजनीश गुप्ता ने बताया कि केस दर्ज कर लिया गया है और उस यूनिट के को-ओनर मनोज जैन को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। यह यूनिट मनोज जैन और ललित गोयल मिलकर चलाते थे। इस बात की जांच की जा रही है कि वे इस जगह के मालिक हैं या उन्होंने इसे किराए पर ले रखा है।
यह भी पढ़ें : भारतवंशी मनीषा सिंह ने ली अमेरिका के सहायक विदेश मंत्री के रूप में शपथ
ख़बरों के मुताबिक, शनिवार शाम बवाना के इंडस्ट्रियल एरिया में एक प्लास्टिक के गोदाम में आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली कि किसी को बाहर निकलने का मौका ही नहीं मिला।
NOC के बिना चल रही थी फैक्ट्री
दिल्ली फायर विभाग के अधिकारी के मुताबिक 17 लोगों को ज़िंदा जलाकर ख़ाक कर देने वाली ‘मौत’ (पटाखा) की फैक्ट्री बिना NOC चल रही थी. ऐसे में इस भीषण घटना ने एक बार फिर ये सवाल खड़े कर दिए हैं कि आखिर इस मौत के खेल का ज़िम्मेदार कौन है? क्या मुआवजे से मरने वालों को ज़िंदा किया जा सकता है? आखिर सरकार इस तरह की अवैध फैक्ट्रीयों पर समय रहते कार्रवाई क्यों नहीं करती?
Shocked to hear about the fire in a factory in Delhi. Condolences to bereaved families. Prayers with those who have been injured #PresidentKovind
— President of India (@rashtrapatibhvn) January 20, 2018
Deeply anguished by the fire at a factory in Bawana. My thoughts are with the families of those who lost their lives. May those who are injured recover quickly: PM @narendramodi
— PMO India (@PMOIndia) January 20, 2018
#SpotVisuals Seventeen killed in a fire which broke out at a plastic godown in Bawana Industrial Area #Delhi pic.twitter.com/GBDRjacBg1
— ANI (@ANI) January 20, 2018
V sad to hear abt large no of casualties. Keeping a close watch on rescue operations https://t.co/yHwQAH0bKi
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) January 20, 2018