आमने-सामने से टकराने पर दो बसों में लगी आग, 37 यात्री घायल, पांच की हालत नाजुक

दिलीप कुमार

उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जनपद में गुरुवार को देर शाम दो रोडवेज बसों के बीच जोरदार टक्कर लगने से बसो में आग लग गयी। बसों में आग लगने के कारण एक बस जलकर खाक हो गयी और इस टक्कर से करीब 37 से अधिक यात्री घायल हो गये।

इनमें से पांच यात्री गंभीर रूप से घायल होने कारण उन्हें इलाज के लिये कानपुर रेफर कर दिया गया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार हमीरपुर के ललपुरा क्षेत्र में कलौलीतीर गांव के पास दो बसें आमने सामने से तीव्र गति से टकरा गईं।

जोरदार टक्कर होने कारण दोनों बसों में आग लग गयी। बसों की टक्कर और आग लगने की सूचना मिलने पर पुलिस व दमकल टीम ने घटनास्थल पर पहुंच कर राहत एवं बचाव कार्य शुरु किया।

सूब के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस हादसे पर दुःख व्यक्त करते हुए घायलों को उपचार सहित हर संभव मदद पहुंचाने के जिला प्रशासन को निर्देश दिये हैं। योगी ने जिला प्रशासन को इस दुर्घटना के पीड़ितों का उपचार कराने के निर्देश दिये हैं।

मिली जानकारी के मुताबिक यह घटना सड़क पर भैंस को बचाने के कारण हुई। राठ डिपो की बस हमीरपुर से यात्रियों को लेकर राठ जा रही थी। जैसे ही बस सदर कोतवाली के कलौलीतीर गांव के निकट पहुंची तभी विपरीत दिशा से आ रही हमीरपुर डिपो की बस के सामने भैंस आ गई। जिसे बचाने के लिये चालक ने बस को हल्का सा मोड़ दिया, जिससे दोनों बसें आपस में टकरा गई।

बसों के टकराते ही उनमें आग लग गई। जिससे यात्रियों में अफरा तफरी मच गई। यात्रियों ने बसों के शीशे तोड़ कूदकर जान बचाई। घटना में 37 यात्री घायल हो गए। गंभीर रूप से घायल हुए यात्री राकेश कुमार, मुक्ता प्रसाद और सोनू समेत पांच को कानपुर रेफर कर दिया गया है।

LIVE TV