रॉयल हेरिटेज सोसायटी में लगी आग, मौके पर पहुँची पुलिस व दमकल विभाग

फरीदाबाद में शनिवार (14 नवंबर) की देर रात सेक्टर-70 स्थित रॉयल हेरिटेज सोसायटी में आधा दर्ज़न से ज्यादा फ्लैटों में आग लग गई। सूचना मिलने पर दमकल विभाग और थाना सदर पुलिस मौके पर पहुँचे और दमकल की गाड़ियाँ आग बुझाने का प्रयास कर रही हैं।

Royal Heritage Society

ड्यूटी ऑफिसर देवेंद्र सिंह दलबल के साथ मौके पर पहुँचे और लोगों को सुरक्षित बाहर निकालने की कोशिश शुरू की। उन्होने बताया की यह घटना करीब ढाई बजे रात की है। फ़ायर ब्रिगेड की चार गाड़ियाँ मौके पर पहुँची। टावर नंबर 19 के फ़्लैट नंबर 1805 में तेज़ आग लगी थी। 11वीं मंजिल पर फ़्लैट नंबर 1105  में ऊपर से कोई ज्वलनशील कचरा नीचे गिरन से आग लग गई। फ्लैट के निवासी आग लगने से पहले ही नीचे आ चुके थे। पुलिस कर्मियों ने टावर नंबर 19 के प्रथम तल से लेकर 33वीं मंज़िल तक हर फ्लैट पर जाकर लोगों को आग की सूचना दी। फ़ायर ब्रिगेड व पुलिस के कर्मचारियों ने फ्लैटों से बाल्टीयो की मदद से पानी लेकर आग को काबू किया।

आग बुझाने में फ़ायर ब्रिगेड की गाड़ी के पानी का प्रेशर 11वीं मंजिल तक नहीं पहुंच सका था। 18वीं मंज़िल से ऊपर सभी मंज़िलों के निवासियों को सीढ़ियों के रास्ते टावर नंबर 20 से नीचे उतार कर सुरक्षित किया गया। इस घटना में किसी की जान जाने की कोई सूचना नहीं मिली है। आग की तपिश से क़रीब 7 फ़्लैटों में नुकसान हुआ है।

यह भी पढ़ें – दिल्ली में गैस सिलेंडर फटने से लगी आग, मौके पर पहुँचीं दमकल की तीन गाड़ियां, 5 लोग झुलसे

LIVE TV