दिल्ली में गैस सिलेंडर फटने से लगी आग, मौके पर पहुँची दमकल की तीन गाड़ियां, 5 लोग झुलसे

दिल्ली के नांगलोई इलाके के लक्ष्मी पार्क बी-65 के एक मकान में एलपीजी गैस सिलेंडर फटने से आग लग गई। सूचना मिलने पर मौके पर दमकल की तीन गाड़ियां पहुंचीं और आग को काबू करने में जुट गईं। जानकारी के मुताबिक अब तक 5 लोगों के झुलसने की खबर मिली है।

दिल्ली अग्निशमन सेवा विभाग निदेशक अतुल गर्ग (Atul Garg) ने बताया की, “घटना की सूचना मिलने पर हमने तुरंत दमकल की तीन गाड़ियों को मौके पर रवाना किया, 25 गज की एक झोपड़ी में एलपीजी सिलेंडर में विस्फोट हुआ था, जिसके कारण 5 लोग झुलस गए आग में झुलसे सभी लोगों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया। दमकलकर्मियों ने थोड़ी ही देर में आग पर काबू पा लिया।”

दिल्ली के जाफराबाद में एक सप्ताह पहले भी एलपीजी आउटलेट में आग लगने की घटना हुई थी, जिसमें 5 दमकलकर्मी झुलस गए थे।

यह भी पढ़ें – JNU में ABVP और वामपंथी छात्र दलों के बीच मारपीट व बवाल

LIVE TV