FIR के बाद अरबाज खान और सोहेल खान को किया गया क्वारंटीन, कल दर्ज हुआ था मामला

सोमवार को बीएमसी के अधिकारी सोहेल के घर पहुंचे थे। इस दौरान सोहेल ने बताया था कि उनका कोरोना टेस्ट नेगेटिव आया था जिसके बाद उन्होंने घर जाने का फैसला किया। बीएमसी अधिकारियों ने उनसे कहा कि वह इसे गंभीरता से लें।

अरबाज खान, सोहेल खान और सोहेल के बेटे निर्वान को मुंबई के ताज लैंड्स एंड होटल में क्वारंटीन किया गया है। कोविड 19 के नियमों का उल्लंघन करने की वजह से तीनों के खिलाफ सोमवार को एफआईआर दर्ज की गई थी। 

दरअसल अरबाज, सोहेल खान और उनके बेटे निर्वान खान ये तीनों 25 दिसंबर को यूएई से मुंबई लौटे। इन सभी को वापस लौटने के बाद ताज होटल में क्वारंटीन होना था। लेकिन इन्होने ऐसा ना करके तीनों सीधे अपने मुंबई के बांद्रा स्थित घर में चले गए। जिसके चलते तीनों के ऊपर ये मामला दर्ज किया गया है।

बता दें कि भले ही इन दिनों लॉकडाउन से लोगों को राहत मिल गई हो लेकिन सुरक्षा की दृष्टि से सभी लोगों को कोरोना वायरस से बचाव के तहत सभी गाइडलाइन्स का पालन करना अनिवार्य है। लॉकडाउन खत्म होने के बाद कई बॉलीवुड कलाकारों ने विदेशों में छुट्टियां मनाईं या शूटिंग की। जिनमें से कइयों ने गाइडलाइंस का अच्छे से पालन किया वहीं कुछ सितारों ने इसमें लापरवाही बरती है।
 
सलमान खान के दोनों भाई सोहेल खान और अरबाज खान भी ऐसी लापरवाही बरतते नजर आए। इसके बाद बीएमसी ने इनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली।  

LIVE TV