गुजरात चुनाव : मतदान ख़त्म होते ही जेटली ने किया ऐलान, भाजपा की जीत निश्चित

अरुण जेटलीगांधीनगर। केंद्रीय वित्तमंत्री अरुण जेटली ने शनिवार को कहा कि भाजपा गुजरात विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण में जिस तरह से मतदान हुआ, उससे संतुष्ट है। उन्होंने दावा किया कि उनकी पार्टी भारी जीत की ओर बढ़ रही है। उनकी जीत निश्चित है।

‘ओवरलोडिंग’ के कारण सीएम फडणवीस के हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग, बाल-बाल बचे

जेटली ने कहा, “आज जिस तरीके से चुनाव हुआ है, हम पूरा संतोष जाहिर करते हैं।”

उन्होंने कहा, “हमें जिस तरह से समर्थन मिल रहा है, हमारा अनुमान है कि पार्टी भारी जीत की ओर बढ़ रही है और हम एक बार फिर अगले पांच सालों तक गुजरात की जनता की सेवा करेंगे।”

कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि कई स्थानों पर ईवीएम ब्लूटूथ से जुड़े हुए थे। इस बारे में पूछने पर जेटली ने इसे एक निराधार बयान बताया।

उन्होंने कहा, “यह एक निराधार बयान है.. जब इस तरह के बयान दिए जाते हैं तो मैं इसमें कोई मदद नहीं कर सकता, लेकिन इतना कह सकता हूं कि यह संभावित हार की तैयारी में लगाए जाने वाले आरोप हैं।”

बता दें प्रदेश के कुल 182 विधानसभा सीटों में से इस चरण में 89 सीटों पर 977 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। सत्ताधारी भाजपा को कांग्रेस की से कड़ी चुनौती मिल रही है। गुजरात के कच्छ, सौराष्ट्र और दक्षिणी इलाके 19 जिलों के 89 विधानसभा क्षेत्रों में विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग की जा रही है। मतदान शाम पांच बजे तक चलेगा।

बता दें कि, कच्छ, मोरबी, जामनगर, सुरेंद्रनगर, देवभूमि द्वारका, राजकोट, बोटाद, पोरबंदर, जूनागढ़, अमरेली, गिर, सोमनाथ, भावनगर, भरूच, नर्मदा, सूरत, तापी, नवसारी, डांग और वलसाड जिले में होने जा रहे मतदान में 977 उम्मीदवार चुनाव मैदान में अपने भाग्य अजमा रहे हैं।

गुजरात चुनाव LIVE : पहले चरण का मतदान पूरा, 89 सीटों पर कुल 68 फीसदी हुआ मतदान

गुजरात चुनाव LIVE UPDATE-

गुजरात की 89 सीटों पर कुल 68% मतदान हुआ

शाम चार बजे तक गुजरात में करीब 60% मतदान हुआ

शाम चार बजे तक अमरेली जिले में मतदान 56.38%

वलसाड में वोटिंग 61% मतदान

नवसारी में 69% मतदान

जामनगर में 56.83% मतदान

राजकोट में 60.32% मतदान

गुजरात में पहले फेज के मतदान के दौरान 24689 में से 1.90% VVPAT रिप्लेस किए गए.

गुजरात में पहले चरण के मतदान में दोपहर दो बजे तक 45.61% वोटिंग

सूरत में दोपहर 2 बजे तक 45% वोटिंग

राजकोट में 2 बजे तक 40% वोटिंग

नवसारी में 2 बजे तक 51% मतदान

जूनागढ़ में दोपहर 2 बजे तक 43% वोटिंग।

पोरबंदर के ठक्कर प्लॉट बूथ पर EVM के ब्लूटूथ से कनेक्ट होने का आरोप. चुनाव आयोग की टीम मौके पर पहुंची।

मोरबी जिले के गजाड़ी गांव में लोगों ने वोटिंग का बहिष्कार किया. करीब 1065 वोटरों ने बुनियादी सुविधाएं न मिलने के विरोध में किया चुनाव का बहिष्कार।

कांग्रेस ने ईवीएम पर लगाया एक नया आरोप। कहा, नवसारी जिले के जलापुर में ईवीएम ब्लूटूथ से कनेक्ट हैं। वहीं, ये भी आरोप है कि पोरबंदर, सूरत और जेतपुर में भी कुछ ईवीएम को ब्लूटूथ से कनेक्ट।

12 बजे तक 31% वोटिंग

पहले चरण में सुबह 11 बजे तक करीब 15 फीसदी वोटिंग।

भावनगर जिले में शुरुआती दो घंटों में करीब 12 फीसदी वोटिंग हुई>

सूरत के वरच्छा में दो ईवीएम और एक वीवीपैट मशीन बदली गई है।

अमरेली में भी खराबी के बाद ईवीएम बदली गई।

राजकोट में कांग्रेस उम्मीदवार वशराम सागढ़िया का वोटिंग वीडियो वायरल होने के बाद कलेक्टर ने दिए जांच के आदेश।

जामनगर जिले में सुबह 10 बजे तक 11.6 फीसदी वोटिंग

वलसाड की 5 विधानसभाओं के वोटिंग प्रतिशतः-

वलसा में वोटिंग- 12 %

कपराडा में वोटिंग- 12.50 %

पारडी में वोटिंग- 13 %

धरमपुर में वोटिंग- 12 %

उमरगांव में वोटिंग- 10.5%

राजकोट पश्चिम- सुबह 10 बजे तक 11% वोटिंग

राजकोट पूर्व- सुबह 10 बजे तक 11.5% वोटिंग

राजकोट दक्षिण- सुबह 10 बजे तक 10.5% वोटिंग

राजकोट ग्रामीण- सुबह 10 बजे तक 11% वोटिंग

जसदण- सुबह 10 बजे तक 11.13% वोटिंग

सूरत में पहले घंटे में 8.50% मतदान।

राजकोट में भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी चेतेश्वर पुजारा ने वोटिंग की। उन्होंने कहा- सभी लोग अपने मताधिकार का उपयोग करें।

विजय रूपाणी के खिलाफ लड़ रहे इंद्रनील राज्यगुरु ने दिया वोट। उन्होंने कहा कि पोलिंग स्टेशन के बाहर उमड़ी भीड़ बता रही है कि बीजेपी के खिलाफ हवा चल रही है।

6 जगहों पर ईवीएम में खराबी की सूचना है। नर्मदा, पोरबंदर, राजकोट, सुरेन्द्रनदर, राजपीपला और सूरत में ईवीएम खराब होने पर कुछ वक्त के लीए रुका मतदान। नया ईवीएम लगा कर मतदान शुरू किया।

-राजकोट में सीएम विजय रूपाणी ने पत्नी के साथ की वोटिंग।

गुजरात के सीएम विजय रूपाणी ने लोगों से बड़ी संख्या में वोट करने का आह्वान किया।

#GujaratElection2017 वोट डालने से पहले पत्नी संग मंदिर पहुंचे गुजरात के मुख्यमंत्री ने किया जलाभिषेक।

89 सीटों में से भाजपा के पास पिछले विधानसभा में 67 सीटें और कांग्रेस के पास 16 सीटें थीं। राष्ट्रवादी कांग्रेस (राकांपा) और जनता दल (युनाइटेड) के पास क्रमश: एक-एक सीट आई थी, जबकि आजाद उम्मीदवार दो सीटों पर विजयी हुए थे।

प्रथम चरण के मतदान के लिए कुल 24,689 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जहां 2,12,31,652 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। मतदाताओं में 1,11,05,933 पुरुष 1,01,25,472 महिलाएं शामिल हैं। 247 मतदाता किन्नर (थर्ड जेंडर) हैं।

आठ सीटों पर 16 से ज्यादा उम्मीदवार हैं, जबकि जामनगर ग्रामीण सीट पर 27 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। झागड़िया और गणदेवी सीटों पर तीन-तीन उम्मीदवार हैं। दोनों सीटें अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों के लिए आरक्षित हैं। जिस भी सीट पर 16 से ज्यादा उम्मीदवार हैं, वहां दो बैलट यूनिट रखी जाएंगी।

सबसे जबरदस्त मुकाबला शनिवार को पश्चिम राजकोट में होगा, जहां से मौजूदा मुख्यमंत्री विजय रूपानी जीत कर आए थे। उनको इसबार कांग्रेस उम्मीदवार इंद्रनील राजगुरु चुनौती दे रहे हैं। वह राजकोट पूरब से मौजूदा विधायक हैं।

एक और मौजूदा काग्रेस विधायक परेश धनानी को अमरेली में पूर्व कांग्रेस नेता और वर्तमान में लाठी से भाजपा विधायक चुनौती दे रहे हैं।

सौराष्ट्र में बड़ा मुकाबला देखने को मिलेगा, जहां कैबिनेट मंत्री बाबूभाई बोखिरिया और कांग्रेस के अर्जुन मोधवाडिया और पूर्व वित्तमंत्री और ऊर्जा मंत्री सौरभ पटेल चुनाव मैदान में हैं।

कांग्रेस ने जहां अपने चुनावी घोषणापत्र से मतदाताओं को रिझाने की कोशिश की, वहीं भाजपा ने शुक्रवार को संकल्प पत्र जारी किया।

चुनाव प्रचार के अंतिम दिन गुरुवार को मोदी, भाजपा अध्यक्ष अमित शाह, रूपानी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी ने जनसभाओं को संबोधित किया। कांग्रेस की ओर से चुनाव प्रचार में मुख्य चेहरा राहुल गांधी रहे हैं।

पाटीदार अनामत आंदोलन समिति (पीएएएस) की ओर से लोगों से अपील की जा रही है वे भगवा पार्टी को वोट न करें। जाहिर है कि समिति का इशारा विपक्ष को वोट देने का संदेश देना है। गौरतलब है कि पीएएएस प्रदेश में भाजपा सरकार के विरूद्ध आंदोलन करती रही है।

देखें वीडियो :-

https://youtu.be/gRfngoDRwUI

LIVE TV