‘ओवरलोडिंग’ के कारण सीएम फडणवीस के हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग, बाल-बाल बचे

नासिक। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को ले जा रहे हेलीकॉप्टर को उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद ‘ओवरलोडिंग’ की वजह से शनिवार को आपात लैंडिंग करानी पड़ी। मंत्री के सहयोगी संतोष बारी ने बताया, घटना सुबह 9.30 बजे की है, जब फडणवीस, जल संसाधन मंत्री गिरिश महाजन और अन्य के साथ नासिक से औरंगाबाद जा रहे थे। बारी ने बताया, “जैसे ही हेलीकॉप्टर ने खुले मैदान से उड़ान भरी तो यह मुश्किल से ही 50 फुट तक उड़ पाया, जिस वजह से पायलट को कुछ ही मीटर की दूरी पर हेलीकॉप्टर लैंड करना पड़ा।”

गुजरात चुनाव LIVE : पहले चरण का मतदान पूरा, 89 सीटों पर कुल 68 फीसदी हुआ मतदान

सोशल मीडिया पर वायरल हुए घटना के वीडियो में हेलीकॉप्टर उड़ान भरने के दौरान लड़खड़ाता हुआ दिखाई दिया, उसका मुख्य रोटर इसे ऊपर उठाने और जोर देने में असमर्थ दिखाई दिया, और अंत में स्थिर होकर धीरे-धीरे जमीन पर आ गया।

उन्होंने कहा कि हेलीकॉप्टर जरूरत से अधिक भार होने की वजह से उड़ नहीं पा रहा था इसलिए फडणवीस के रसोइए और उनके बेगों को दोबारा उड़ान भरने से कुछ देर पहले उतार दिया गया।

बारी के मुताबिक, फडणवीस और उनकी टीम 25 मिनट की उड़ान के बाद औरंगाबाद पहुंची जबकि उनका रसोइया बैग सहित करीब तीन घंटे के सफर बाद सड़क मार्ग से औरंगाबाद पहुंचा।

गुजरात चुनाव : ईवीएम में गड़बड़ी के बीच पहले चरण में भारी मतदान

बाद में सरकार के सूत्रों ने कहा कि हेलीकॉप्टर की क्षमता छह लोगों की है लेकिन ईंधन से जुड़े तकनीकी कारण से हेलीकॉप्टर केवल चार यात्रियों को लेकर उड़ान भरने में सक्षम था।

अधिकारियों ने बताया, “उड़ान भरते वक्त, ऐसा महसूस किया गया कि सुरक्षा कारणों से केवल तीन ही लोगों को ले जाना चाहिए, इसलिए उन्होंने दोबारा लैंड किया और यह अनुरोध किया गया। इसके तहत एक शख्स (रसोइए) को उतार दिया गया।”

उन्होंने कहा कि हेलिकॉप्टर ने सुरक्षित रूप से उ़ड़ान भर ली, यह एक नियमित अभ्यास था और फडणवीस ने उसी विमान से यात्रा की, इसलिए यह कोई बड़ा मुद्दा नहीं है।

मेरे माता-पिता के बारे में पूछ रही कांग्रेस : पीएम मोदी

इस घटना ने सुरक्षा अधिकारियों को सचेत कर दिया है क्योंकि फडणवीस के वीवीआईपी हेलीकॉप्टर के साथ पहले भी इस तरह की तीन घटनाएं हो चुकी हैं। इसमें मई महीने में लातूर में फडणवीस का हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त होने की घटना भी शामिल है, जिसमें फडणवीस बाल-बाल बच गए थे।

https://youtu.be/gRfngoDRwUI

LIVE TV