मुश्किल में मुलायम, कारसेवकों पर फायरिंग मामले में सुप्रीम कोर्ट में हुई अर्जी दाखिल

मुश्किल में मुलायमनई दिल्ली। साल 1990 में अयोध्या के कारसेवकों पर गोली चलाना का मामला अब सुप्रीम कोर्ट पहुँच गया है। राणा संग्राम सिंह ने कोर्ट में याचिका दाखिल कर उत्तर प्रदेश के तत्कालीन मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की है।

एनटीपीसी हादसे में एफआईआर दर्ज कराने को लेकर याचिका दायर, कोर्ट ने पुलिस से मांगी रिपोर्ट

राणा संग्राम सिंह ने सुप्रीम कोर्ट में पेश की याचिका में कहा है कि मुलायम सिंह यादव ने 2014 को मैनपुरी में आयोजित जनसभा में कहा था उनके कहने पर ही अयोध्या में कार सेवकों पर गोली चलाई गई थी। मुलायम के इस बयान के बाद राणा संग्राम ने लखनऊ पुलिस के पास मुकदमा दर्ज करने की गुहार लगाई, लेकिन मुकदमा दर्ज नहीं किया गया।

पुलिस के द्वारा मुकदमा दर्ज न करने के बाद लखनऊ की निचली अदालत में मुलायम सिंह यादव के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के लिए याचिका दाखिल की थी लेकिन निचली अदालत ने राहत न देते हुए याचिका को ख़ारिज कर दिया। इसके खिलाफ उन्होंने इलाहाबाद हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की। लेकिन फिर उसकी याचिका ख़ारिज कर दी गई । इसके बाद अब मामला सुप्रीम कोर्ट पहुँच गया है।

एचसीएल करेगा यूपी में 1500 करोड़ रुपये का निवेश, बढ़ेंगे रोजगार के मौके : सीएम योगी

दरअसल 30 अक्टूबर 1990 को अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण के लिए हजारों कार सेवक वहां जमा हुए थे। जिसके बाद पुलिस ने भीड़ पर गोलियां चलाई गईं, जिसमें कई लोगों की मौत हो गई थी।

LIVE TV