फीफा रैंकिंग : भारत की रैंकिंग में गिरावट, 107वें स्थान पर पहुंचा

फीफा रैंकिंगज्यूरिख। फुटबॉल की विश्व नियामक संस्था-फीफा की रैंकिंग में भारतीय फुटबॉल टीम 10 स्थान नीचे फिसलते हुए 107वें स्थान पर पहुंच गई है। गुरुवार को जारी फीफा रैंकिंग से यह जानकारी मिली।

‘जंग’ से पहले टीम इंडिया को छोड़ भागा ‘गब्बर’, वजह आपको हैरान कर देगी

सुनील छेत्री के नेतृत्व वाली फुटबाल टीम ने हाल ही में खेले गए तीन में से दो मैचों में जीत हासिल की है और एक मैच ड्रॉ रहा है। इसके बाद भारतीय टीम को अगस्त में फीफा रैंकिंग में 97वां स्थान हासिल हुआ था।

कोहली ने ठुकराई करोड़ों की डील, वजह जान खुश हो जाएंगे आप

त्रिकोणीय फुटबाल सीरीज में भारत ने जहां मॉरीशस और सैंट किट्स को मात दी थी, वहीं नेविस के साथ उसका मैच ड्रॉ हुआ था।

प्रो-कबड्डी लीग : रद्द हुए मुंबई के मैच रांची, पुणे में खेले जाएंगे

इसके बाद भारत ने 2019 एएफसी एशिया कप क्वालीफिकेशन के तीसरे दौर में मकाऊ को विदेशी जमीं पर मात दी थी।

कोलकाता के छात्रों को मुफ्त मिलेंगे फीफा अंडर-17 विश्व कप के टिकट

मई के बाद से पहली बार भारत फीफा रैंकिंग में शीर्ष 100 टीमों की रैंकिंग से बाहर हुआ है।

वीडियो :-

LIVE TV