कोहली ने ठुकराई करोड़ों की डील, वजह जान खुश हो जाएंगे आप

कोहलीनई दिल्ली। टीम इंडिया के कैप्टन विराट कोहली ने सॉफ्ट ड्रिंक कंपनी की डील का ऑफर ठुकरा दिया है। करोड़ों रुपये की इस डील को ठुकराने की वजह कोई विवाद नहीं बल्कि कोहली खुद हैं। आमतौर बड़े सेलेब्रिटी किसी भी कंपनी प्रचार करते हैं भले ही वो उस प्रोडक्ट को इस्तेमाल करें या न करें। सेलेब्रिटी ऐड को लेकर तो कई बड़े सितारों पर आफत तक आ गई। लेकिन कोहली का साफ कहना है कि वो उसी का ऐड करेंगे जिसका इस्तेमाल खुद करेंगे।

द हिंदू की रिपोर्ट के मुताबिक विराट कोहली खुद कोई सॉफ्ट ड्रिंक नहीं पीते, इसलिए उन्होंने सॉफ्ट ड्रिंक कंपनी के साथ डील करने से इनकार कर दिया। विराट ने कहा कि वह उसी चीज का प्रचार करते हैं, जिसे वह खुद इस्तेमाल करते हैं।

यह भी पढ़ें : प्रद्युम्न मर्डर केस में आया नया मोड़, आरोपी बस कंडक्टर अशोक नहीं…

विराट के सख्त ट्रेनिंग सिस्टम में सॉफ्ट ड्रिंक्स के लिए कोई जगह नहीं है। वह खुद को फिट रखने के लिए बहुत कड़ी ट्रेनिंग करते हैं। यहां तक कि उनके लिए पानी भी फ्रांस से आता है। विराट जंक फूड को हाथ तक नहीं लगाते। उनका तो पानी तक फ्रांस से आता है।

भारतीय कप्तान ने एक रिपोर्टर को बताया था कि वह अपने किसी साथी खिलाड़ी से ऐसी चीज की मांग नहीं करते, जिसे वह पहले न कर सकें। उन्होंने कहा, मैं पहले खुद को समझाता हूं कि मैं यह कर सकता हूं। इसके बाद ही साथी खिलाड़ियों से उसे करने को कहता हूं।

 

LIVE TV