कानपुर के पान मसाला फैक्ट्री में शॉर्ट सर्किट से लगी भीषण आग, आधा दर्जन गाड़ियां आग बुझाने पहुंची

यूपी के नकी साइट नंबर-1 एसएनके पान मसाला फैक्ट्री में आज सुबह आग लग गई। देखते ही देखते आग ने पूरी फैक्ट्री को अपनी चपेट में ले लिया। जिसके बाद मामले की जानकारी मिलते ही फजलगंज फायर स्टेशन से 3 गाड़ियां मौके पर आग बुझाने पहुंची। 

चंद मिनट में आग ने पूरी फैक्ट्री को अपने चपेट में लिया

पनकी साइट नंबर वन पर कुरेले ग्रुप की एसएनके नाम से गुटखा फैक्ट्री है। सीएफओ दीपक शर्मा ने बताया कि सुबह करीब 8:30 बजे आग लगने की सूचना मिली थी। जानकारी मिलते ही तीन फायर ब्रिगेड की गाड़ियों के साथ ही दो एफएसओ कैलाश चंद्र और विनोद पांडेय मौके पर पहुंचे। दो घंटे की कड़ी मशक्कत से करीब 10:30 बजे आग पर काबू पा लिया गया। प्राथमिक जांच में सामने आया है कि शॉर्ट सर्किट से फैक्ट्री में आग लगी है। पॉलीथीन होने के चलते चंद मिनट में आग ने फैक्ट्री के एक बड़े हिस्से को अपनी चपेट में ले लिया। लेकिन समय रहते फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंचने से आग पर दो घंटे की मशक्कत से काबू पा लिया गया।

आग को बढ़ने से रोका फिर बुझाया

सीएफओ दीपक शर्मा ने बताया कि जिस फैक्ट्री में आग लगी थी उसके चारों तरफ बड़ी-बड़ी फैक्ट्रियां हैं। फायर ब्रिगेड की गाड़ियाें ने सबसे पहले पड़ोस की फैक्ट्रियों को सुरक्षित किया। इसके बाद आग पर कड़ी मशक्कत से काबू पा लिया। इसके चलते एक बड़ा हादसा होने से टल गया।

फैक्ट्री के बाहर और अंदर मौजूद गाड़ियां भी जलीं

अग्निकांड के दौरान फैक्ट्री के अंदर और बाहर मौजूद आधा दर्जन दो पहिया और चार पहिया वाहन भी जलकर खाक हो गए। फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने जब तक धू-धू कर जल रही गाड़ियों कीक आग पर काबू पाया

LIVE TV