डिजिलॉकर पर PF खाते से जुड़ी सुविधाएं, जानें पूरी डिटेल

अगर आपके पास पीएफ खाता है, तो आपको डिजिलॉकर पर भी कई सुविधाएं मिल सकती हैं। ईपीएफओ के मुताबिक, पेंशन पेमेंट ऑर्डर (PPO) और यूनिवर्सल अकाउंट नंबर यानी कि UAN सरकारी ई-लॉकर मोबाइल ऐप डिजिलॉकर पर एक्सेस कर सकते हैं।

सरकारी मोबाइल ऐप उमंग पर अपने पीएफ खाते से जुड़ा जो भी लाभ लेते थे, उनमें से कई चीजों का लाभ आपको डिजिलॉकर पर भी मिल जाएगा। डिजीलॉकर एक तरह का वर्चुअल लॉकर है, जिसे पीएम नरेंद्र मोदी ने जुलाई 2015 में लॉन्च किया था। डिजीलॉकर को डिजिटल इंडिया अभियान के तहत शुरू किया गया था।

डिजीलॉकर खाता खोलने के लिए आपके पास आधार कार्ड का होना अनिवार्य है। इसे डिजिटल इंडिया कॉरपोरेशन के अंतर्गत बनाया है, जिसमें आप अपने डॉक्यूमेंट जैसे- राशन कार्ड, आधार कार्ड, स्कूल-कॉलेज की मार्कशीट, ड्राइविंग लाइसेंस, वाहन की रजिस्ट्रेशन, सर्टिफिकेट आदि को डिजिटली अपलोड किया जा सकता है। इसके अलावा जरूरत पड़ने पर इसे प्रूफ के तौर पर दिखाया भी जा सकता है।

ऐसे बनाएं अकाउंट

1- सबसे पहले digilocker.gov.in पर जाना होगा।
2-इसके बाद दाईं ओर Sign Up पर क्लिक करें।
3-नया पेज ओपन होगा जहां अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें।
4-इसके बाद DigiLocker आपके द्वारा दर्ज मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी भेजेगा जिसे दर्ज करें।
5-पांचवें स्टेप में अपना यूजरनेम और पासवर्ड सेट करें।
6-अब आप DigiLocker का इस्तेमाल कर सकते हैं।

LIVE TV