
रिपोर्ट-अर्सलान समदी
लखनऊ। झांसी में जेल में बंद कुख्यात बदमाश मुन्ना बजरंगी की पत्नी ने लखनऊ के प्रेस क्लब में आयोजित एक प्रेस वार्ता अपने पति की हत्या करने की कोशिश में आईजी एसटीएफ और सफेदपोश नेताओं पर साज़िश रचने का आरोप लगाया है। मुन्ना बजरंगी की पत्नी के आरोपों के बाद प्रदेश में स्वार्थ के चलते एनकाउंटर करने का मुद्दा एक बार फिर से गर्म हो गया है।
प्रेम प्रकाश सिंह उर्फ मुन्न्ना बजरंगी जरायम की दुनिया का जाना माना नाम है। पिछले काफी समय से मुन्ना बजरंगी जेल में भले ही बंद है। लेकिन उसके नाम का खौफ अभी बरक़रार है। हालांकि अब कुख्यात बदमाश मुन्ना बजरंगी को खुद की जान का खतरा सताने लगा है। यही वजह भी है कि मुन्ना बजरंगी की पत्नी सीमा सिंह को खुद मीडिया के सामने आकर कहना पड़ा कि उनके पति मुन्ना बजरंगी की हत्या की साज़िश रची जा रही है।
यह भी पढ़ें: सांसद ने बीएसए कार्यालय में की जांच, सामने आए चौंकाने वाले घोटाले
सीमा सिंह का आरोप है कि झांसी जेल में बंद मुन्ना बजरंगी पर हमला इसी साज़िश का परिणाम है। लखनऊ के प्रेस क्लब में आयोजित प्रेस वार्ता में सीमा सिंह ने आईजी एसटीएफ और कुछ सफेदपोश नेताओं पर पति की हत्या करने की साज़िश रचने का आरोप लगाया है।
सीमा सिंह ने मुन्ना बजरंगी के मामले में पैरवी कर रहे अपने भाई अधिवक्ता पुष्पजीत सिंह की भी लखनऊ के थाना विकासनगर इलाके में मार्च 2016 में साज़िश हत्या करने का आरोप लगाया है। बता दें, सीमा सिंह के भाई के साथ ही एक अन्य शख्स की भी विकासनगर इलाके में शूटरों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी।
यह भी पढ़ें: अपने धुन में मगन डॉक्टर, नहीं सुनाई दी घायल दरोगा की चीख
इस मामले में पुलिस कोई ठोस नतीजे तक नहीं पहुंच पाई और अंतिम रिपोर्ट भी लगा दी। इस मामले को लेकर भी सीमा सिंह ने कई आरोप लगाए हैं। सीमा सिंह का आरोप है कि शूटरों के आईजी एसटीएफ से पारिवारिक संबंध है और उसी के जरिये पुलिस अधिकारी उनके पति मुन्ना बजरंगी की हत्या कराना चाह रहे है। मीडिया के माध्यम से सीमा सिंह ने सीएम योगी से मामले में न्याय की गुहार लगाई है।