
पिताजी के सम्मान में हर साल दुनियाभर में जून के तीसरे रविवार को फादर्स डे मनाया जाता है। फादर्स डे पहली बार 19 जून 1910 को वाशिंगटन में मनाया गया था। पिताजी के त्याग और समर्पण का कर्ज हम कभी नहीं उतार सकते, लेकिन उन्हें हम इस खास मौके पर कुछ स्पेशल गिफ्ट देकर खुश करने की कोशिश जरूर कर सकते हैं। तो आइए कुछ ऐसे खास फाइनेंशल गिफ्ट्स पर नजर डालते हैं जिन्हें आप अपने पिताजी को इस फादर्स डे के मौके पर दे सकते हैं।

बता दें की आज तकरीबन हर किसी के पास क्रेडिट कार्ड है। क्रेडिट कार्ड से न सिर्फ जरूरत के समय पैसा मिलता है, बल्कि कैशबैक, डिस्काउंट व मुफ्त फिल्म टिकट जैसी कई सुविधाएं भी मिलती है। इसे पेपरलेस लोन भी कहा जाता है। फादर्स डे के मौके पर आप अपने पिता को क्रेडिट कार्ड गिफ्ट कर सकते हैं।
दरअसल पिता की सेहत हर बच्चे के लिए महत्वपूर्ण है। हेल्थ इंश्योरेंस आपके पिता के लिए सबसे अच्छा तोहफा साबित हो सकता है। हेल्थ इंश्योरेंस दो मोड्स में उपलब्ध होता है, कैशलैस और रीइंबर्समेंट। अगर आप कैशलैस हेल्थ इंश्योरेंस लेते हैं, तो अस्पताल खुद बिल की पूरी देखभाल करता है। वहीं रीइंबर्समेंट हेल्थ इंश्योरेंस में पहले आपको अस्पताल को बिल चुकाना होगा, और फिर इंश्योरेंस कंपनी को बिल व अन्य दस्तावेज दिखाके इसे रीइंबर्स कराना होगा।
वहीं इक्विटी लिंक्ड सेविंग्स स्कीम यानी ईएलएसएस इक्विटी म्यूचुअल फंड्स होते हैं। इनकम टैक्स ऐक्ट के सेक्शन 80C के तहत ईएलएसएस में 1.5 लाख रुपये निवेश करने पर टैक्स छूट भी मिलती है। इसमें बेहतर रिटर्न मिलने की संभावना रहती है।
इसलिए यह आपके पिता के लिए एक महत्वपूर्ण तोहफा साबित हो सकता है। ईएलएसएस फंड मैनेजर आपकी कंपनी की ग्रोथ और बिजनस मॉडल के आधार पर सिक्यॉरिटीज का चुनाव करता है।