कोर्ट में पेशी पर पहुंची गाय, तब जज ने सुनाया फैसला, वजह जान चौंक जायेंगे आप !…  

राजस्थान: जोधपुर की लोकल कोर्ट में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. कोर्ट में शनिवार को एक गाय को पेश किया गया क्योंकि उसके मालिकाना हक को लेकर विवाद चल रहा था.

वकील ने बताया, ‘ओम प्रकाश और श्याम सिंह के बीच गाय के मालिकाना हक को लेकर 2018 से ही विवाद चल रहा था. आज कोर्ट ने कहा, ‘पेश किए गए सभी साक्ष्यों के मुताबिक गाय को ओम प्रकाश के हवाले कर दिया जाए.’

इससे पहले महाराष्ट्र के पुणे जिले से भी इसी तरह का हैरान करने वाला विवाद सामने आया था जहां एक महिला ने मुर्गे की बांग से परेशान होकर थाने में शिकायत थी.

महाराष्ट्र के पुणे जिले में मुर्गे की बांग एक महिला को इस कदर नागवार गुजरी थी कि वह मुर्गे और उसके मालिक के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर थाने पहुंच गई थी.

 

डिप्टी सीएम पी. पुष्पा श्रीवानी हुईं शर्मिंदा, फिसली ज़ुबान, कहा- ‘भ्रष्ट शासन मुहैया कराएंगे’ !

 

अधिकारी ने बताया था कि महिला ने समर्थ थाने में शिकायत देकर कहा था कि उसके घर के सामने वाले घर में रोजा सुबह मुर्गा बांग देता है, जिससे उनकी नींद में खलल पड़ता है. अधिकारी ने बताया था, ‘हमें महिला की शिकायत मिली है.

जब हमने जांच की तो पता चला कि वह उस घर में नहीं रहती है. यह घर उसकी बहन का है. वह अपनी बहन के घर कुछ दिनों के लिए आई थी और शिकायत देने के बाद वहां से चली गई.’ उन्होंने बताया था कि इस बाबत अबतक कोई आधिकारिक शिकायत दर्ज नहीं की गई है.

 

LIVE TV