पुरानी साड़ी में मिलेगा नया और यूनिक लुक, आजमाएं ये तरीके

भारतीय महिलाओं के जीवन में साड़ियों का बहुत महत्व होता हैं। साड़ी में आपका लुक ट्रेडिशनल के साथ ही स्टाइलिश भी लगता है। साड़ी की खासियत ये है कि इसे किसी भी अवसर पर कैरी कर सकते हैं। अब चाहे वो ऑफिस से लेकर कैजुअल गैदरिंग और पूजा से लेकर पार्टी हो साड़ी सब जगह पहनी जा सकती है। किसी भी साड़ी को 4 से 5 बार पहनने के बाद महिलाएं उसे दोबारा कैरी करना नहीं चाहती क्योंकि वह अपने उस साड़ी लुक से बोर हो गई होती हैं या तो उस साड़ी का फैशन पुराना हो गया हो। ऐसे में अक्सर पुरानी साड़ियां अलमारी के किसी कोने में धूल खाती रहती हैं। अगर आपके पास भी पुरानी साड़ी हैं तो आप कुछ आसान से ट्रिक्स को अपनाकर उन्हें नया लुक दे सकती हैं और स्टाइलिश लुक पा सकती हैं। आइए जानते हैं कि क्या है पुरानी साड़ी को नए तरीके से कैरी करने की ट्रिक्स- 

ब्लाउज 

किसी भी साड़ी को पारंपरिक से मॉडर्न लुक देने के लिए ब्लाउज डिजाइन का अहम रोल होता है। आप अपनी पुरानी साड़ी के साथ नए डिजाइन की ब्लाउज पहन कर स्टाइलिश लुक पा सकते हैं। पेपलम या क्रॉप टॉप स्टाइल ब्लाउज को पुरानी साड़ी के साथ पहन कर आप अच्छी दिख सकती हैं। 

ड्रैपिंग 

आप अपने लुक में बदलाव साड़ी को पहनने के तरीके से भी कर सकती हैं। साड़ी को पैंट स्टाइल ड्रेप कर सकती हैं। इसके अलावा पल्लू में अलग स्टाइल को अपना सकती हैं। 

ज्वेलरी 

आप साड़ी के साथ ज्वेलरी और एक्सेसरीज के चयन को ध्यान में रख कर भी अपने लुक को दमदार बना सकती हैं। स्टेटमेंट ज्वेलरी, ट्रेंडी ज्वेलरी से खुद को स्टाइल करें। 

हेयर स्टाइल 

हेयर स्टाइल से आपकी पर्सनालिटी पर काफी असर पड़ता है। आप अपने हेयर स्टाइल में बदलाव करके किसी भी पुरानी साड़ी पर नया लुक ले सकती है। अक्सर जूड़ा बनाती हैं तो बालों को कर्ल करके या फिर स्टाइलिश तरीके से टाई करके शानदार लुक ले सकती हैं। 

यह भी पढ़े-यह मांगटीके लगाएंगे आपके लुक में चार चांद, ट्रेडिशनल ड्रेस पर ऐसे करें स्टाइल

LIVE TV