फारुख अब्दुल्ला ने दी केंद्र को चुनौती, कहा- PoK बस ख्वाब, पहले लाल चौक पर फहराओ तिरंगा

फारुख अब्दुल्लाश्रीनगर। पाक आधिकृत कश्मीर(PoK) पर बोलते हुए जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री रह चुके फारुख अब्दुल्ला ने एक बार फिर आग उगली। नेशनल कॉन्फ्रेंस के इस वरिष्ठ नेता ने मोदी सरकार को निशाने पर लेते हुए एक बड़ी चुनौती भी दे डाली। फारुख ने कहा कि केंद्र सरकार PoK में तिरंगा फहराने की बात करती है। यह उनके लिए बस एक दिवास्वप्न जैसा है। अपने से किसी को कम नहीं आंकना चाहिए।

उन्होंने केंद्र सरकार को चुनौती देते हुए कहा PoK तो दूर की बात है। पहले श्रीनगर के चौक पर ही तिरंगा फहरा के दिखाओ।

केरल लव जिहाद मामला : सुप्रीम कोर्ट पहुंची हादिया, दर्ज कराएगी अपना बयान

बता दें बीते कुछ दिनों में फारूख का PoK को लेकर ये दूसरा विवादास्पद बयान है। कुछ दिनों पहले उन्होंने कहा था कि पाकिस्तान इतना कमजोर नहीं है कि भारत उससे PoK छीन सके।

खबरों के मुताबिक़ एक प्रोग्राम के बाद मीडिया से बातचीत में फारूख ने कहा- वो (बीजेपी और केंद्र) PoK में जाकर तिरंगा फहराने की बात करते हैं। मैं उनसे कहता हूं कि जाओ और जाकर पहले श्रीनगर के लाल चौक में तिरंगा फहरा के दिखाओ। वो यहां तो तिरंगा फहरा नहीं पा रहे हैं और बात PoK की करते हैं।

इतना ही नहीं जम्मू-कश्मीर के इस पूर्व सीएम ने कहा- अगर आप सच नहीं सुनना चाहते तो कोई बात नहीं। गलत बातों में ही जीते रहिए। सच्चाई ये है कि PoK भारत का हिस्सा नहीं है। कुछ दिन पहले भी फारूख ने यही बात कही थी।

जब मीडिया ने फारूख से पूछा कि क्या वो इस तरह के बयान देकर देश की जनता की भावनाओं से खिलवाड़ नहीं कर रहे हैं?

ईमानदार ‘आप’ ने छिपाई खातों की जानकारी, आयकर विभाग करेगा हिसाब-किताब

फारुख ने कहा- भारतीयों की भावनाएं क्या होती हैं? क्या आप ये सोचते हैं कि मैं भारतीय नहीं हूं?

वहीं इस मामले में फारूख को बीजेपी नेता और जम्मू-कश्मीर के डिप्टी सीएम निर्मल सिंह ने जवाब दिया।

सिंह ने कहा- फारूख अलगाववादियों और आतंकवादियों को मजबूत कर रहे हैं। क्योंकि वो फ्रस्टेड हो चुके हैं।

सिंह ने आगे कहा- फारूख ये भूल रहे हैं कि लाल चौक समेत राज्य के हर हिस्से में अब तिरंगा ही फहराया जा रहा है।

देखें वीडियो :-

https://youtu.be/vtrvT1UncYM

LIVE TV