ईमानदार ‘आप’ ने छिपाई खातों की जानकारी, आयकर विभाग करेगा हिसाब-किताब

आम आदमी पार्टीनई दिल्ली| आयकर विभाग (आईटी) ने आम आदमी पार्टी (आप) को 30.67 करोड़ रुपये का कर नोटिस भेजा है। एक अधिकारी ने सोमवार को इस बात की जानकारी दी। आईटी अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर बताया, “पार्टी के सभी कर रिकॉर्डो का आकलन पूरा करने के बाद उन्हें नोटिस भेजा गया है।”

आम आदमी पार्टी को नोटिस

नोटिस में कहा गया है कि आप ने 13.16 करोड़ रुपये के मूल्य की आय की खुलासा नहीं किया है।

इसमें कहा गया है कि पार्टी की कुल कर योग्य आय 68.44 करोड़ रुपये आंकी गई है, जो वित्त वर्ष 2014-15 और 2015-16 के दौरान की है।

 ‘किंगमेकर’ को झटके से बौखलाए तेजप्रताप, कहा- मोदी की खाल खींच देंगे

आयकर विभाग ने कहा कि बैंक खाते में दान के रूप में प्राप्त किया गया धन खातों में दर्ज नहीं है।

नोटिस में कहा गया है कि आप ने कम से कम 461 दान देने वाले लोगों का पूरा विवरण दर्ज नहीं किया था। इन्हीं लोगों ने 6.26 करोड़ रुपये पार्टी को दान दिए थे। दान की गई हर राशि 20 हजार रुपये से अधिक थी।

गुजरात के रण में उतरे मोदी, कहा- लिख कर ले लो मिलेंगी 151 सीटें

आयकर विभाग ने कहा कि पार्टी ने अपनी वेबसाइट पर 36.95 करोड़ रुपये के दान का खुलासा नहीं किया है। साथ ही विभाग द्वारा दिए गए 34 मौकों पर प्रतिक्रिया देने में पार्टी नाकाम रही।

अधिकारी ने कहा, “विभाग ने आप के खिलाफ दंडात्मक कार्यवाही शुरू कर दी है।”

LIVE TV