
मुंबई : बॉलीवुड की मशहूर कोरियोग्राफर, डायरेक्टर, होस्ट और एक्टर फराह खान का आज जन्मदिन है. फराह का जन्म 9 जनवरी 1965 को मुंबई में हुआ था. उनके भाई फिल्म डायरेक्टर साजिद खान हैं. फराह की लाइफ में कई दिलचस्प बातें हुई हैं, जो बहुत ही शानदार हैं.
फराह की लाइफ और दिलचस्प बातें
फराह, फरहान अख्तर की कजिन हैं. खास बात यह है कि इन दोनों का जन्म एक ही डेट यानी 9 जनवरी को हुआ.
बतौर सपोर्टिंग डांसर फिल्म ‘जलवा’ से अपने डांसिंग करियर की शुरुआत की. उसके बाद उन्होंने अपनी मेहनत से बॉलीवुड में नाम कमाया और मशहूर कोरियोग्राफर बन गईं.
फराह ने ‘शिरीन फरहाद की तो निकल पड़ी’ में लीड एक्ट्रेस के तौर काम किया.
फिल्म ‘मैं हूं ना’ से डायरेक्शन की शुरुआत करने वाली फराह ने कई फिल्में जैसे ‘ओम शांति ओम’, हाल ही में रिलीज हुई सुपरहिट फिल्म ‘हैप्पी न्यू ईयर’ को डायरेक्ट किया.
फराह ने कई सुपरहिट गानों को कोरियोग्राफ किया. फराह ने 100 से ज्यादा गानों को कोरियोग्राफ किया है.
फराह पॉप सिंगर शकीरा तक को ट्रेनिंग दे चुकी हैं.
हमेशा कुछ नया करने वाली फराह ने इस इंडस्ट्री में एक्टिंग में भी हाथ आजमाया है. उन्होंने फिल्म शिरिन फरहाद की तो निकल पड़ी में लीड रोल किया था. उन्होंने 40 साल की महिला का किरदार निभाया था, जो शादी का इंतजार कर रही है. कॉमेडी जॉनर की इस फिल्म को काफी पसंद किया गया था और इसमें बोमन ईरानी के साथ फराह की जोड़ी शानदार थी.