प्यार, शादी, सुहागरात सब सच, लेकिन बच्चे हुए Fake

Fake तस्वीर वायरलमुंबई : बॉलीवुड स्टार की छोटी से छोटी बात भी उनके फैंस जानना चाहते हैं. सोशल मीडिया पर शेयर की गई सारी जानकारियों से अपडेट रहते हैं. लेकिन कभी-कभी स्टार की पर्सनल लाइफ से जुड़ी Fake तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होने लगती हैं. करीना कपूर खान की डिलीवरी के बाद उनके बेटे तैमूर की Fake तस्वीर वायरल हो रही है. करीना के अलावा भी बॉलीवुड स्टार हैं, जिनके बच्चे की फेक तस्वीरें वायरल हुई.

करीना कपूर खान और सैफ अली खान

करीना की प्रेगनेंसी से लेकर डिलीवरी तक न जाने कितनी तस्वीरें और अफवाहें सोशल मीडिया पर वायरल हो चुकी हैं. करीना के बेटे का जन्म 20 दिसंबर को हुआ था. उन्होंने बेटे का नाम तैमूर अली खान रखा है, जिसकी Fake तस्वीर वायरल हो रही है. करीना के पिता रणधीर कपूर ने इसका खुलासा किया.

Fake तस्वीर वायरल हुई देखें

शाहिद कपूर और मीरा राजपूत

शाहिद और मीरा की बेटी मिशा करीना के बेटे से तीन महीने बड़ी है. मिशा के जन्म लेने के कुछ घंटों बाद ही फेक यानी नकली तस्वीर ने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया. उसके बाद किसी ने आलिया भट्ट के साथ बच्चे की तस्वीर शेयर की थी.

रानी मुख़र्जी और आदित्य चोपड़ा

रानी की बेटी आदिरा का जन्म भी उसी हॉस्पिटल में हुआ है जहां करीना ने अपने बेटे को जन्म दिया है. इन्स्टाग्राम पर रानी और आदिरा की तस्वीर वायरल हो रही थी. इसके बाद रानी ने ऑफिशियल स्टेटमेंट में कहा कि उन्होंने आदिरा की तस्वीर शेयर नहीं की है.

ऐश्वर्या राय बच्चन और अभिषेक बच्चन

आराध्या और ऐश्वर्या की Fake तस्वीर ने इंटरनेट में काफी सुर्खियां बटोरी. यह तस्वीर देखने में रियल नहीं लग रही थी. फिर भी यह सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी.

 Fake तस्वीर वायरल

Fake तस्वीर वायरल

 Fake तस्वीर वायरल

Fake तस्वीर वायरल

LIVE TV