फेसबुक के कारण नहीं होगी भारतीय चुनावों में गड़बड़ी, मार्क जुकरबर्ग ने किया वादा

वाशिंगटन। डाटा लीक करने के मामले में फेसबुक को काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा। अमेरिकी कांग्रेस के समक्ष फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने लिखित में मांगी माफी। जुकरबर्ग ने कहा फेसबुक पर लोगों के डेटा को सुरक्षित नहीं रख पाने के लिए जिम्मेदार हैं। जुकरबर्ग ने यूएस कांग्रेस के सामने कहा कि भारत सहित कई देशों में होने वाले चुनाव प्रभावित न हो इसके लिए हम हर संभव कोशिश करेंगे।

जुकरबर्ग ने एक सवाल के जवाब में कहा, ‘2018 चुनाव के मद्देनजर बहुत ही महत्‍वपूर्ण साल है। इस साल अमेरिका में मध्यावधि चुनाव होने हैं। वहीं, भारत, पाकिस्‍तान, ब्राजील जैसे देशों में भी चुनाव हैं। हम भरोसा दिलाते हैं कि हम वो सब कुछ करेंगे जिससे ये चुनाव प्रभावित न हों।

यह भी पढ़े।डाटा लीक मामले में अमेरिकी कांग्रेस के सामने मार्क जुकरबर्ग ने मांगी माफी

मार्क जुकरबर्ग को अमेरिकी कांग्रेस के सामने तीखे सवालों का जवाब देना पड़ा। 44 सेनेटर्स ने लगातार उनसे एक से बढ़ कर एक सवाल दागे। हर एक सेनेटर्स को सवाल पूछने के लिए 5-5 मिनट का मौका मिला। कई सवालों के जवाब तो जुकरबर्ग ने बड़ी सहजता से दिये लेकिन कई सवालों में वह घबरायें हुए दिखे।

यह भी पढ़े।अब स्कूल में स्कर्ट पहनेंगे लड़के, प्रशासन ने लिया फैसला

जकरबर्ग ने 2018 में होने वाले चुनावों को लेकर फेसबुक पर भी एक पोस्ट लिखा था। अपने पोस्ट में उन्होंने बताया था कि कंपनी ने इस मामले में अभी तक कई कदम उठाए हैं और आगे भी कड़े कदम उठा सकती है। जकरबर्ग ने कैम्ब्रिज एनालिटिका के मामले में अपनी गलती कबूली है।

LIVE TV