फेसबुक ने जारी किया रिपोर्ट, नफरत फैलाने वाले पोस्ट का लगा तांता

फेसबुक यानी मेटा ने हाल ही में एक सर्वे रिपोर्ट जारी किया है। जारी हुए रिपोर्ट के मुताबिक फेसबुक पर नफरत फैलाने वाली पोस्ट में लगभग 82 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है, जबकि वहीं इंस्टाग्राम पर हिंसक और उकसाने वाली सामग्री में 86 प्रतिशत का इजाफा हुआ है।

बता दें कि रिपोर्ट में शामिल ज्यादातर सामग्री ऐसी हैं, जिनके बारे में उपयोगकर्ताओं द्वारा बताए जाने से पहले सोशल मीडिया मंच ने कुद पता लगाया।

मेटा ने 31 मई को रिपोर्ट जारी कर बताया कि फेसबुक ने अप्रैल में 53,200 नफरत फैलाने वाली पोस्ट का पता लगाया, जो मार्च में 38,600 पोस्ट की तूलना में 82 प्रतिशत अधिक है। रिपोर्ट से पता चला कि इंस्टाग्राम ने अप्रैल में 77,000 हिंसक और उकसावे वाली सामाग्रियों पर कार्रवाई की। यह आंकड़ा मार्च में 41,300 था।

LIVE TV