नई दिल्ली : सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक नया फीचर लाया है. ये फीचर म्यूजिकली और डब्समैश को तगड़ी टक्कर देने वाला है. फेसबुक का ये फीचर म्यूजिकली और डब्समैश से मिलता जुलता है.
इस फीचर की कुछ मार्केट्स में अभी टेस्टिंग चल रही है. इसके बाद इस ग्लोबली लॉन्च किया जाएगा. जब यह लॉन्च होगा, तब म्यूजिकली और डब्समैश के लिए खतरे की घंटी जैसा होगा.
म्यूजिकली एप में यूजर्स गानों और मूवी डायलॉग्स की लिपसिंक कर वीडियो बना सकते हैं. इन वीडियो को फेसबुक और इंस्टाग्राम पर भी शेयर कर सकते हैं. वहीं डब्समैश एक वीडियो मैसेजिंग एप है. इस एप में गाने या मूवी के डायलॉग्स की लिपसिंक कर सकते हैं. इन वीडियो को यूजर्स अपलोड कर सकते हैं. इसमें कलर फिल्टर्स और टेक्सट एनीमेशन भी जोड़ सकते हैं.
फेसबुक के फीचर का नाम लिपसिंक लाइव है. इस फीचर का कॉन्सेप्ट बिल्कुल म्यूजिकली जैसा ही है. इसमें यूजर्स गानों की लिपसिंक कर सेल्फी वीडियो बना सकते हैं. इस एप में कई गानों का सपोर्ट भी दिया गया है.
खबरों के मुताबिक, इस फीचर का ऑप्शन फेसबुक लाइव शुरू होने के दौरान मिलेगा. यूजर्स लिपसिंक करने के लिए अपना मनपसंद गाना चुन सकते हैं. कस्टमाइजेशन के लिए डिस्क्रिप्शन भी ऐड कर सकते हैं.