
रिपोर्ट- अनुज अवस्थी
देहरादून। उत्तराखंड में पलायन लगातार जारी है । जहां सरकार ने पलायन को रोकने के लिए पलायन आयोग बनाया साथ ही पलायन को रोकने के लिए सरकार हर सम्भव प्रयास कर रही है। लेकिन वहीं पलायन आयोग को बने हुए अभी कुछ ही समय बीता और आयोग की 3 महीने की रिपोर्ट बेहद चौंकाने वाली है ।
पलायन आयोग के मुताबिक उत्तराखंड में रुद्रप्रयाग, टिहरी और पौड़ी में सबसे अधिक पलायन हुआ है , पलायन आयोग ने प्रदेशभर के 7 हजार ग्राम पंचायतों में सर्वे करने के बाद 84 पन्नों की सर्वे रिपोर्ट तैयार की है । करीब 1000 गांवों को भुतहा घोषित कर दिया गया। पलायन आयोग की रिपोर्ट को लेकर बयानबाजी शुरु हो गयी है ।
यह भी पढ़े: निकाय चुनाव से पहले सामने आई भाजपा की असलियत, कांग्रेस ने लगाए गंभीर आरोप
कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत ने कहा कि ये कड़वी सच्चाई है कि पहाड़ों से पलायन लगातार जारी है। मेरे ही गांव से पलायन हो रहा है । पहाड़ों में गांव खाली हो रहे हैं । पहले 10 परिवार होते थे वो 25 परिवार हो जाते थे । लेकिन अब 2 परिवार ही नहीं रहे हैं । ये सरकार के लिए चिन्ता का विषय है। और सरकार इसमें जरुर सोचेगी।