
रिपोर्ट- कपिल सिंह
बुलंदशहर। बिहार विधानसभा के कार्यकारी सभापति पहुंचे बुलंदशहर उन्होंने यहां के पॉटरी उद्योग की जमीनी हकीकत समझी, इस मौके पर उन्होंने कई पोट्रियों में भ्रमण भी किया। उनके साथ कई पोटरी उद्यमी भी रहे, पोटरियों में काम करने वाले लोगों से उनका हालचाल जाना और वही मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा की देश में खुर्जा की इंडस्ट्री की अपनी एक अलग पहचान है, वहीं उन्होंने इस काम से जुड़े उद्यमियों की सराहना भी की।
बिहार विधानसभा के कार्यकारी स्पीकर हारून राशिद ने बुलन्दशहर के खुर्जा में पोटरी उद्योगों में भृमण किया ,इस मौके पर पोटरी नगरी की कई मशहूर पोटरियो में जाकर, जमीनी तौर पर काम करने के ढंग को समझा। इस दौरान उन्होंने कई उद्यमियों से मुलाकात भी की। मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि जिले के उद्यमी इस कार्य को मेहनत और लगन से करके बढ़ा रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस व्यवसाय से जुड़े लोग न सिर्फ अपने जिले का बल्कि देश का नाम भी शीर्ष पर ले जाने की कोशिश कर रहे हैं।
उन्होंने आगे कहा कि एक अच्छा व्यवसायी वही है जो देश प्रेम की भावना रखते हुए देश में बढ़ रही बेरोजगारी को खत्म करने के लिए रोजगार मुहैया करा रहा है। उन्होंने उद्यमियों को इस काम में लगे रहने के लिए बधाई दी।
यह भी पढ़े: आजम की मोदी को सीख, यह काम कर लीजिए नहीं तो आपका भी वहीं होगा जो पुराने सत्ताधीशों का हुआ
बिहार विधानसभा के कार्यकारी सभापति आज दोपहर दिल्ली से सीधे खुर्जा पहुंचे थे। जहां उन्होंने बिहार राज्य के उद्यमियों द्वारा खुर्जा में पोल्ट्री उद्योग में योगदान के लिए उनकी तारीफ भी की इस अवसर पर बिहार के कार्यकारी सभापति ने खुर्जा में उद्योग से जुड़े कई व्यवसाइयों से भी मुलाकात की तो वहीं कई जगह उद्यमियों ने उनका स्वागत भी किया। उन्होंने बिहार से आकर पोटरी उद्योग से जुड़े उद्यमियों से कहा कि वह इस कला को अपने राज्य बिहार में भी लेकर जाएं, ताकि बेरोजगारी जैसी गंभीर समस्या से निबटने में कुछ सहयोग हो सके, इस मौके पर उन्होंने पोटरी उधोगों से जुड़े मजदूरों से भी बात की।