UPSI भर्ती परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी, यहां से डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
इलाहाबाद। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने यूपीएसआई भर्ती परीक्षा 2016 को फिर कराए जाने की डेट घोषित कर दी है। परीक्षा दिसंबर में ही शुरू होगी। 12 से 22 दिसंबर के बीच दरोगा भर्ती परीक्षा आयोजित की जाएगी। इस बार भी परीक्षा ऑनलाइन यानी कंप्यूटर बेस्ड होगी। 6 दिसंबर से अभ्यर्थी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट http://uppbpb.gov.in पर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे।
सीपीसीबी में असिस्टेंट, एलडीसी, वैज्ञानिक और अटेंडेंट की भर्ती, जल्द करें आवेदन
जानकारी के लिए बता दें कि, अखिलेश यादव के कार्यकाल में इस भर्ती के लिए आवेदन मांगे गए थे। सत्ता परिवर्तन के बाद योगी सरकार ने जुलाई 2017 में लिखित परीक्षा का आयोजन कराया। 17 जुलाई से परीक्षा शुरू हुई लेकिन नकल माफियाओं ने परीक्षा की सुरक्षा में सेंध लगाकर हड़कंप मचा दिया। पेपर लीक होने के बाद पूरी लिखित परीक्षा निरस्त कर दी गई। अब लगभग 5 महीने के लंबे इंतजार के बाद एक बार फिर परीक्षा की तिथि जारी की गई है। यूपी में दरोगा बनने की ख्वाहिश वाले युवाओं के लिए फिर से सुनहरा मौका आया है।
पुलिस प्रोन्नत्ति एवं भर्ती बोर्ड द्वारा जारी नोटिफिकेशन में बताया गया है कि 12 दिसंबर से 22 दिसंबर के बीच दरोगा भर्ती की लिखित परीक्षा का आयोजन होगा।
सीआईएसएफ में कांस्टेबल पदों पर भारी वेकेंसी, ऑनलाइन करें आवेदन
6 दिसंबर से डाउनलोड होंगे एडमिट कार्ड
अभ्यर्थी 6 दिसंबर से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर परीक्षा सेंटर और परीक्षा तारीख के बारे में पूरी जानकारी ले सकेंगे। परीक्षा किस प्रकार की होगी इसके बारे में जानकारी लेने के लिए अभ्यर्थियों को मॉक टेस्ट की सुविधा आधिकारिक वेबसाइट http://uppbpb.gov.in पर ही उपलब्ध होगी। 6 दिसंबर से ही अभ्यार्थी वेबसाइट पर पर मॉक टेस्ट दे सकेंगे।