सुरेश रैना और अमित मिश्रा की टीम इंडिया में एंट्री पर लगी रोक, नहीं पास कर सके फिटनेस टेस्ट

टीम इंडिया में एंट्रीनई दिल्ली। टीम इंडिया के बेहतरीन खिलाडियों में शुमार सुरेश रैना और अमित मिश्रा की फिटनेस पर एक बार फिर से सवाल उठे हैं। रैना और मिश्रा की जोड़ी पिछले कई महीनों से टीम इंडिया में एंट्री के लिए मशक्कत कर रही है, लेकिन फिटनेस टेस्ट में फेल होने की वजह से इन्हें भारत ‘ए’ और न्यूजीलैंड ‘ए’ के बीच होने वाले चार दिवसीय टेस्ट मैच में एंट्री ने मिली है।

पाकिस्तानी गेंदबाजों की होगी छुट्टी, वार्न ने चाइनामैन को दिया ‘ब्रह्मास्त्र’

इसके साथ ही इन दोनों खिलाडियों को अब राष्ट्रीय टीम में एंट्री पाने के लिए एक बार और फिटनेस टेस्ट से गुजरना होगा। इसके साथ ही टीम के अनुभवी स्पिनरों रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा को भी वनडे और टी-20 टीम में जगह नहीं मिल पा रही है।

ICC रैंकिंग : रोहित, पंड्या और अक्षर को मिला मेहनत का फल

एक्सपर्ट्स के मुताबिक यह एक ऐसी स्तिथि है जिससे आने वाले दिनों में रैना और मिश्रा दोनों के लिए मुश्किलें और भी बढ़ने वाली हैं।

सीरीज में मिली करारी हार के बाद आस्ट्रेलियाई कप्तान ने माना टीम इंडिया का लोहा

गौरतलब है कि अमित मिश्रा की ट्रेनिंग पिछले 4 महीने से एनसीए कैंप में हो रही थी। इसके बावजूद मिश्रा फिटनेस टेस्ट में फेल हो गए।

LIVE TV